विज्ञापन
This Article is From May 15, 2021

महाराष्ट्र में कोरोना से रिकॉर्ड 960 मौतें, कोरोना के नए केस में कमी के बीच बढ़े मौत के मामले

Maharashtra Coronavirus Cases: महाराष्ट्र में अब कोरोना के एक्टिव केस 4,94,032, रिकवरी रेट 89.2 फीसदी, कोरोना से मृत्यु दर 1.51 प्रतिशत

महाराष्ट्र में कोरोना से रिकॉर्ड 960 मौतें, कोरोना के नए केस में कमी के बीच बढ़े मौत के मामले
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

Maharashtra Coronavirus Update: महाराष्ट्र में शनिवार को समाप्त 24 घंटों में कोरोना वायरस से सबसे अधिक मौतें हुईं. इस दौरान राज्य में 960 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई. इसस दौरान कोरोना के 34,848 नए मामले सामने आए. राज्य में इस फिलहाल कोरोना से मृत्यु दर 1.51 प्रतिशत है और पॉजिटिविटी रेट 17. 33 प्रतिशत है.  

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना के 34,848 नए केस सामने आए और 59,073 व्यक्तियों को कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया. शनिवार को समाप्त 24 घंटों में कोरोना वायरस ने 960 लोगों की जान ले ली. महाराष्ट्र में अब कोरोना के कुल मामालों की संख्या 53,44,063 हो गई है. राज्य में अब तक कोरोना से 80,512 लोगों की मौत हुई है. अब तक कुल 47,67,053 लोग कोरोना से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. 

महाराष्ट्र में अब कोरोना के एक्टिव केस 4,94,032 हैं. राज्य में रिकवरी रेट 89.2 फीसदी है. राज्य में शनिवार को समाप्त 24 घंटों मे पुणे में 5,371 नए मामले सामने आए और 52 मरीजों की मौत हो गई. सोलापुर में 2,278 नए केस समाने आए और 77 मरीजों की मौत हुई. नासिक में 1,956 नए मामले दर्ज किए गए और 28 संक्रमितों की मौत हो गई.नागपुर में 1,476 नए केस आए और 144 लोगों की मौत हुई. मुंबई में 1,447 नए मामले आए और 62 मरीजों की मौत हो गई. चंद्रपुर में 978 नए केस आए और 51 की मौत हो गई.

महाराष्ट्र में प्रवेश करने वाले ट्रक चालकों को आरटी-पीसीआर जांच से छूट दे दी गई है. महाराष्ट्र सरकार ने ट्रांसपोर्टरों को राहत देते हुए उस नियम को वापस ले लिया है जिसके तहत राज्य में प्रवेश करने वाले ट्रक चालकों को आरटी-पीसीआर जांच करवाना अनिवार्य था. ट्रांसपोर्टरों के संगठन अखिल भारतीय मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) ने शनिवार को यह जानकारी दी.

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों के मुकाबले स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या अधिक

एआईएमटीसी देश में ट्रांसपोर्टरों की शीर्ष संस्था है और उसने राज्य सरकार से ऐसी शर्तों को हटाने की मांग की थी.
राज्य सरकार द्वारा शनिवार को जारी संशोधित दिशानिर्देश में कहा गया कि ‘‘ट्रक चालक राज्य में केवल तापमान और अन्य लक्षणों की जांच और आरोग्य सेतु पर स्थिति के आधार पर प्रवेश कर सकते हैं.'' एआईएमटीसी की कोर समिति के अध्यक्ष बाल मलकित सिंह ने कहा, ‘‘उच्चतम स्तर पर लगातार संपर्क के बाद हम ट्रक चालकों के लिए महाराष्ट्र में आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट के संबंध में संशोधित दिशानिर्देश प्राप्त करने में सफल हुए हैं.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com