मुंबई:
महाराष्ट्र सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 सरकारी अफ़सरों को निलंबित कर दिया है। इन अफसरों पर किसानों के लिए दी गई राहत राशि में धांधली के आरोप हैं। विदर्भ के किसानों के पुनर्वास के लिए राज्य और केंद्र की ओर से करोड़ों की रकम की घोषणा हुई लेकिन इस राहत योजना को अमल में लाते ही काग़जी सबूतों के साथ धांधली सामने आई। मामले में आरोप 405 अफ़सरों पर लगे लेकिन फिलहाल कार्रवाई 50 पर हुई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
महाराष्ट्र, किसान, राहत राशि, धांधली