देश में हिंदी के अलावा फर्राटेदार अंग्रेजी भाषा बोलते हुए लोग जरूर मिल जाएंगे. इसके अलावा, भारत में अन्य क्षेत्रीय भाषा जैसे तमिल, तेलुगु, मराठी, गुजराती, भोजपुरी, मलयालम, उड़िया, बांग्ला बोली जाती है. लेकिन जब कोई भारतीय ही अन्य विदेशी भाषा में बोलने लग जाता हैं तो थोड़ा आश्चर्य सबको होता है. जी हां, कुछ ऐसा ही महाराष्ट्र के एक गांव के बच्चों ने कर दिखाया है.
महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले स्थित एक गांव में जिला परिषद स्कूल के बच्चे जापानी भाषा ऐसी फर्राटेदार बोल रहे हैं कि जिसे देखने के बाद आप भी कहेंगे भई वाह क्या बात हैं. छात्रों को स्कूल में स्थानीय व राष्ट्रीय भाषा के अलावा विदेशी भाषा भी पढ़ाई जा रही है.
#WATCH | Students of a Zilla Parishad-run school in a village in Maharashtra's Aurangabad district speak Japanese language. (06.10.2020) pic.twitter.com/MtF774Euip
— ANI (@ANI) October 6, 2020
लोग जापानी भाषा सीखने के लिए अलग से कोर्स करते हैं या फिर स्कूल में एक्ट्रा-कैरिकुलम एक्टिविटीज में शामिल करते हैं. लेकिन एक गांव में रहते हुए जिला परिषद के स्कूल में जापानी भाषा को सिखाना और छात्रों द्वारा सीखना बेहद ही परिश्रम का कार्य है. इसकी जितनी तारीफ की जाए कम. फिलहाल इस स्कूल में अन्य छात्र भी जापानी भाषा को बहुत ही चाव से सीखते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं