विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2021

कोरोना के चलते लॉकडाउन ने किसानों की मेहनत कर दी चौपट, खेतों में ही फेंक रहे उपज

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण बढ़ने की वजह से किसानों की परेशानी बढ़ी, बाज़ार में खरीदार नहीं, किसानों को लागत भी नहीं मिल रही

कोरोना के चलते लॉकडाउन ने किसानों की मेहनत कर दी चौपट, खेतों में ही फेंक रहे उपज
प्रतीकात्मक फोटो.
मुंबई:

महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों से किसानों की परेशानी भी बढ़ी है. कई जगहों पर बाज़ार बंद हैं, कोई खरीदार नहीं आ रहा है, जिसके दाम कम हो गए हैं. किसान अपनी लागत भी नहीं निकाल पा रहा है. कई किसान तो अपने खेतों में ही उपज को फेंक रहे हैं.

औरंगाबाद के पैठण तालुका में फूलों की खेती करने वाले मनोज गोज़रे आजकल अपने फूलों को तोड़कर अपने ही खेतों में फेंक रहे हैं. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर शुरू होने के बाद सरकार की ओर से कई कठोर नियम बनाए गए और उसका सीधा असर मनोज गोज़रे जैसे कई किसानों की जेब पर पड़ा. बाज़ार में कोई खरीदार नहीं आ रहा है, जिसकी वजह से फूलों के दाम बुरी तरह प्रभावित हैं. पहले जहां एक गुलाब 10 रुपये में बिकता था, तो वहीं अब 10 गुलाबों का एक गुच्छा 3 रुपये में बिक रहा है. बाज़ार में लाने और ले जाने का खर्च भी इन्हीं को उठाना पड़ता है. यही हाल गेंदे के फूल का भी है.

किसान मनोज गोज़रे कहते हैं कि ''बाज़ार में कोई नहीं है और अब नुकसान हो रहा है. 10 लाख रुपये का कर्ज है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो खेत बेचकर कर्ज़ चुकाना होगा.''

यही हाल टमाटर की खेती का भी है. बाज़ार में कोई खरीददार नहीं है और टमाटर खेतों में सड़ रहे हैं. अब किसान जानवरों को टमाटर खिला रहे हैं और खेतों में ही उसे फेंक रहे हैं. पहले जहां 25 किलो टमाटर 250 रुपये में बिकते थे, तो वहीं अब 25 किलो टमाटर की कीमत 10 से 30 रुपये हो गई है.

तरबूज की खेती का भी हाल यही है. आमतौर पर जहां एक किलो तरबूज 8 रुपये में बिकता था, तो वहीं अब 3 रुपये में भी कोई नहीं खरीद रहा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com