
- केदारनाथ यात्रा मार्ग पर भारी बारिश के कारण पत्थर गिरने से एक तीर्थयात्री की मौत हो गई है
- मृतक तीर्थयात्री का नाम परमेश्वर भीम राव खावाल बताया गया है, जो महाराष्ट्र का निवासी था
- रुद्रप्रयाग पुलिस ने भारी बारिश और भूस्खलन के कारण सभी यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी है
पहाड़ों में बारिश की आफत थमने का नाम नहीं ले रही है. पिछले कई दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है, जिसके चलते लोगों की जिंदगी मुश्किल हो चुकी है. बारिश के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. इसका सबसे बुरा असर केदारनाथ धाम की यात्रा पर पड़ रहा है. अब बारिश के चलते एक तीर्थ यात्री की केदारनाथ मार्ग पर मौत हो गई है. बताया गया है कि ऊपर से पत्थर गिरने से ये हादसा हुआ है.
यूपी में 2 साल में 70 अपराधियों को मौत की सजा, 8000 को आजीवन कारावास... DGP ने गिनाए आंकड़े
पत्थर गिरने से श्रद्धालु की मौत
शनिवार 16 अगस्त की सुबह करीब 10 बजे पुलिस चौकी गौरीकुण्ड को सूचना मिली कि गौरीकुण्ड से करीब एक किमी ऊपर केदारनाथ यात्रा मार्ग में छौड़ी गधेरे के पास एक यात्री पत्थर की चपेट में आ गया है, जिसके चलते उसकी मौत हो गई है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया.
परिवार को दी गई सूचना
मृत यात्री का नाम परमेश्वर भीम राव खावाल पुत्र भीम राव खावाल है. जो गली नंबर 68 4/ B वड़गां कोलहटी औरंगाबाद महाराष्ट्र का रहने वाला है. मरने वाले व्यक्ति की उम्र 38 साल बताई जा रही है. फिलहाल जिला प्रशासन की यात्रा मैनेजमेंट फोर्स और पुलिस शव को गौरीकुण्ड अस्पताल लाई है और परिवार को सूचित किया जा रहा है. इस घटना के बाद से ही पुलिस केदारनाथ मार्ग में मौजूद सभी यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दे रही है.
रुद्रप्रयाग पुलिस ने जारी किया अलर्ट
भारी बारिश और लैंडस्लाइड के चलते रुद्रप्रयाग में प्रशासन का अलर्ट जारी हुआ है. पुलिस ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है. पिछले दिनों से केदारनाथ और बद्रीनाथ क्षेत्र में तेज बारिश हो रही है. जिसके चलते अलकनंदा और मन्दाकिनी नदी खतरे के निशान को पार कर गई हैं. पुलिस ने नदी किनारे बसे लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. साथ ही इसे लेकर अनाउंसमेंट भी किया जा रहा है. लोगों से कहा जा रहा है कि वो बाहर निकलने पर ध्यान से रास्ते पर चलें और अपनी नजरें पहाड़ों पर भी रखें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं