महाराष्ट्र में फिर बेकाबू हो रहा कोरोना संक्रमण, 24 घंटों में 15,602 नए मामले, 88 मरीज की मौत

राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को राज्यभर में कुल 7,467 रोगियों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई है. अब तक राज्य में कुल  21,25,211 COVID-19 रोगियों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में रिकवरी दर 92.49% है.

महाराष्ट्र में फिर बेकाबू हो रहा कोरोना संक्रमण, 24 घंटों में 15,602 नए मामले, 88 मरीज की मौत

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 15,602 नए मरीज मिले हैं. (फाइल फोटो)

मुंबई:

महाराष्ट्र (Maharashtra) में फिर से कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण तेजी से फैलने लगा है. पिछले 24 घंटों में वहां कोविड-19 के 15602 नए मरीज मिले हैं, जबकि 88 मरीजों की मौत हुई है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को राज्यभर में कुल 7,467 रोगियों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई है. अब तक राज्य में कुल  21,25,211 COVID-19 रोगियों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में रिकवरी दर 92.49% है.

राज्य में कोरोना से मृत्यु दर 2.3% दर्ज की गई है. अब तक राज्य में कुल 1,74,08,504 नमूनों की जांच हो चुकी है. इनमें से 2,97,793 कोविड-19 पॉजीटिव पाए गए हैं. यानी महाराष्ट्र में पॉजिटिविटी रेट 13.20% है. फिलहाल पूरे राज्य में 5,70,695 लोग होम क्वारंटीन और 5,031 लोग इन्स्टीट्यूशनल क्वारंटीन में हैं.

Coronavirus India LIVE Updates: पिछले 24 घंटों में आए 24 हजार मामले, एक दिन में लगे 20 लाख टीके

मुंबई में 11,747 ऐक्टिव केस दर्ज किए गए हैं. वहां अब तक कुल 3,41,999 कोविड केस सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,17,830 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. मुंबई में अब तक कुल 11,528 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है.

कोरोना: महाराष्ट्र के बाद MP में उठाए गए एहतियाती कदम, भोपाल-इंदौर में लग सकता है नाइट कर्फ्यू

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

महाराष्‍ट्र में कोरोना के नए मामलों में हो रहे इजाफे ने राज्‍य सरकार की चिंता बढ़ा दी है. कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्‍य के परभणी और अकोला जिले में शु्क्रवार रात से लॉक डाउन की घोषणा की गई है.  परभणी जिले में रात 12 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा, इसी क्रम में अकोला जिले में आज रात 8 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है. इसके अलावा जलगांव सिटी में भी शुक्रवार रात 8 बजे सोमवार सुबह 8 बजे तक जनता कर्फ्यू है.लॉकडाउन के दौरान सिर्फ आवश्यक सेवा को इजाजत दी गई है. इससे पहले, गुरुवार को नागपुर शहर में 15 से 21 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा की गई थी.