विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2021

महाराष्ट्र में कोरोना के 8 हजार मामले, मुंबई में भी कोविड केस में बड़ा उछाल

महानगरी मुंबई  में शुक्रवार को कोविड-19 के 5,428 नए केस दर्ज किए गए जो कि गुरुवार को दर्ज किए गए मामलाासें से करीब 47% ज्‍यादा है. मुंबई के साथ साथ पूरे महाराष्‍ट्र में केसों में जबर्दस्‍त उछाल आया है, राज्‍य में शुक्रवार को 8 हजार मामले दर्ज किए गए है.  

मुंबई में शुक्रवार को कोविड-19 के 5,428 नए केस दर्ज किए गए (प्रतीकात्‍मक फोटो)

मुंबई:

मुंबई समेत iपूरे महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल आय़ा है. महानगर मुंबई में कोरोना के नए केसों का आंकड़ा पांच हजार के पार पहुंच गया है. मुंबई  में शुक्रवार को कोविड-19 के 5,428 नए केस दर्ज किए गए जो कि गुरुवार को दर्ज किए गए मामलाासें से करीब 47% ज्‍यादा है. मुंबई के साथ साथ पूरे महाराष्‍ट्र में केसों की संख्‍या खतरनाक ढंग से बढ़ी है. राज्‍य में शुक्रवार को 8 हजार मामले दर्ज किए गए है. महाराष्ट्र में आज कोविड के 8067 केस सामने आए जबकि  8 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई.  महाराष्ट्र में हालांकि आज चार ही ओमिक्रॉन के मामले रिपोर्ट हुए. ये मामले वसाई विरार, नवी मुंबई, मीरा भयंदर और पनवेल में मिले हैं. अब तक राज्य में 454 ओमिक्रॉन के मरीज मिल चुके हैं. 

मुंबई की बात करें तो यहां इस  समय कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या 16 हजार 411 है जब‍कि ठाणे में 2656 एक्टिव मामले हैं.  पुणे में एक्टिव केसों की संख्‍या 2566 है. पालघर में एक्टिव केस 413 और रायगढ़ में 378 है. भारत में भी  रोजाना के कोरोना केसों की संख्‍या तेजी से बढ़ते हुए 10 हजार के आंकड़े को पार कर गई है. देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 16,764 नए केस दर्ज किए गए. कल की तुलना में कोरोना मामलों में 27.4 फीसदी का उछाल आया. गुरुवार को देश में 13,000 से ज्यादा मामले आए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में ओमिक्रॉन (Omicron) वेरिएंट के मामले बढ़कर 1270 पहुंच गए हैं.

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 220 मरीजों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई जबकि अब तक 4,81,080 लोग जान गंवा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 7,585 मरीज संक्रमण मुक्त होने में कामयाब रहे हैं. भारत में अब तक 3,42,66,363 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. 

मुंबई में कोरोना के लगातार बढ़ते मामले, BMC प्रशासन सतर्क

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com