स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए जादू का इस्तेमाल किया जाना चाहिए : बंडारू दत्तात्रेय

स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए जादू का इस्तेमाल किया जाना चाहिए : बंडारू दत्तात्रेय

केंद्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय (फाइल फोटो)

हैदराबाद:

केंद्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने जादू को एक अद्भुत कला बताते हुए जादूगरों से इसका इस्तेमाल समाज में स्वास्थ्य एवं शिक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने के एक औजार के रूप में करने को कहा.

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार दत्तात्रेय ने ‘छूमंतर मैजिक एशिया 2016 - इंटरनेशनल मैजिशियन्स कन्वेंशन’ का उद्घाटन करते हुए कहा कि जादू का इस्तेमाल एक कौशल विकास कार्यक्रम के रूप में किया जाना चाहिए.

तेलंगाना के उप मुख्यमंत्री महमूद अली और तेलंगाना राज्य पथ परिवहन निगम (टीएसआरटीसी) के प्रमुख एस सत्यनारायण भी कार्यक्रम में मौजूद थे. विज्ञप्ति में कहा गया कि कार्यक्रम में जापान, थाईलैंड, चीन और इंडोनेशिया के जादूगरों ने भी हिस्सा लिया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com