विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2021

मध्य प्रदेश : ग्वालियर महाराज बाड़े पर तिरंगा लगाते वक्त भयानक हादसा, 3 कर्मचारियों की मौत, देखें- VIDEO

महाराज बाड़ा ग्वालियर का हृदय स्थल कहा जाता है. यह सिंधिया की रियासत के समय का बना हुआ है. यहां अलग-अलग देशों की वास्तु कला के हिसाब से ऐतिहासिक इमारतें हैं. इसे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत हैरिटेज लुक देने की तैयारी चल रही है.

मध्य प्रदेश : ग्वालियर महाराज बाड़े पर तिरंगा लगाते वक्त भयानक हादसा, 3 कर्मचारियों की मौत, देखें- VIDEO
मृतकों में नगर निगम का चौकीदार और दो फायरकर्मी शामिल हैं, चालक गंभीर रूप से घायल है.
ग्वालियर:

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में ऐतिहासिक महाराज बाड़े (Maharaj Bada) पर हाइड्रोलिक फायर ब्रिगेड से नगर निगम की बिल्डिंग पर झंडा लगाते हुए भयानक हादसा हो गया, जिसमें नगर निगम के तीन कर्मचारियों की मौत हो गई है. ये सभी लोग नगर निगम के पुराने मुख्यालय पर स्वतंत्रता दिवस के लिए राष्ट्र धवज लगा रहे थे तभी नए वाहन में गलत बटन दबाने से हादसा हो गया. मृतकों में नगर निगम का चौकीदार और दो फायरकर्मी शामिल हैं, जबकि फायर ब्रिगेड का चालक गंभीर रूप से घायल है.

यह हादसा उस समय हुआ जब नगर निगम की हाइड्रोलिक फायर ब्रिगेड की ट्रॉली में बैठकर पोस्ट ऑफिस की बिल्डिंग पर कर्मचारी झंडा लगाने की कोशिश कर रहे थे. महाराज बाड़े पर बनी ऐतिहासिक इमारतों को हर साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सजाया जाता है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक प्रकट करते हुए ट्विटर पर लिखा, "ग्वालियर में महाराज बाड़ा स्थित पोस्ट ऑफिस पर मशीन अनलोड करते समय हुई दुर्घटना में 3 कर्मचारियों के निधन व 3 लोगों के घायल होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति, परिजनों को संबल देने व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. ॐ शांति!"

मध्य प्रदेश में 27 प्रतिशत OBC आरक्षण का मामला कैसे हल होगा, शिवराज सरकार रणनीति बनाने में जुटी

इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, "ग्वालियर में राष्ट्रीय ध्वज लगाने के दौरान क्रेन में हुए हादसे में कुछ लोगों की मृत्यु का दुखद समाचार प्राप्त हुआ व कुछ लोगों कर घायल होने की जानकारी मिली है. पीड़ित परिवार के प्रति शोक संवेदनाएँ. ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना. मैं सरकार से माँग करता हूँ कि इस पूरे मामले की जाँच हो और दोषियों पर कार्यवाही हो."

महाराज बाड़ा ग्वालियर का हृदय स्थल कहा जाता है. यह सिंधिया की रियासत के समय का बना हुआ है. यहां अलग-अलग देशों की वास्तु कला के हिसाब से ऐतिहासिक इमारतें हैं. इसे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत हैरिटेज लुक देने की तैयारी चल रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com