विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2020

Madhya Pradesh ByPolls Results: 13 सीटों में बीजेपी आगे, पांच सीटों पर कांग्रेस को बढ़त

बीजेपी को स्‍पष्‍ट बहुमत हासिल करने के लिए आठ सीटों पर जीत की जरूरत है. रुझानों के लिहाज से तो यही लग रहा है कि बीजेपी इस आंकड़े तक आसानी से हासिल कर लेगी.

Madhya Pradesh ByPolls Results: 13 सीटों में बीजेपी आगे, पांच सीटों पर कांग्रेस को बढ़त
Madhya Pradesh ByPolls: अब तक के रुझानों के अनुसार, बीजेपी 13 सीटों पर आगे है
ग्‍वालियर:

Madhya Pradesh ByPolls Results: मध्‍य प्रदेश विधानसभा की 28 सीटों पर हुए उपचुनावों में बीजेपी 13 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि विपक्षी कांग्रेस को पांच सीटों पर बढत मिली है. निर्वाचन आयोग के अनुसार 10:05  बजे तक के रुझानों के अनुसार, बीजेपी ने 13 सीटों पर फिलहाल बढ़त बना रखी है, वहीं कांग्रेस पांच सीटों पर. राज्‍यभर में बनाए गए सेंटर्स में वोटों की गिनती जारी है. उपचुनावों को इसी साल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में पहुंचे ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के लिए प्रतिष्‍ठा का प्रश्‍न माना जा रहा है.

Bihar Election Results 2020 : एनडीए में भाजपा का प्रदर्शन जदयू से कहीं बेहतर दिख रहा

28 सीटों पर जो उपचुनाव हुए, उसमें 22 सिंधिया समर्थकों ने जब कांग्रेस छोड़ी तो कमलनाथ को कुर्सी छोड़नी पड़ी. कांग्रेस के तीन और विधायकों ने शिवराज के कुर्सी संभालने के बाद पार्टी छोड़ी. कांग्रेस के 2 और बीजेपी के एक विधायक के निधन से 3 और सीटें खाली हो गई थीं. दमोह से कांग्रेस विधायक राहुल लोधी ने उपचुनावों के ऐलान के बाद हाथ को झटका लेकिन फिलहाल वहां चुनाव नहीं हो पाया है.

Bihar: बीजेपी प्रवक्‍ता जफर इस्‍लाम का दावा, 'यह शुरुआती रुझान, NDA सरकार बनाएगी'

मध्‍यप्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनावों के रिजल्‍ट यह तय करेंगे कि 'कमल' रहेगा या कमलनाथ (Kamal Nath) के वापस लौटने की कोई गुंजाइश बनेगी. बीजेपी को स्‍पष्‍ट बहुमत हासिल करने के लिए आठ सीटों पर जीत की जरूरत है. रुझानों के लिहाज से तो यही लग रहा है कि बीजेपी इस आंकड़े तक आसानी से हासिल कर लेगी. प्रदेश की जौरा, सुमावली, मुरैना, दिमनी, अंबाह, मेहगांव, गोहद, ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व, डबरा, भाण्डेर, करेरा, पोहरी, बमोरी, अशोक नगर, मुंगावली, सुरखी, मल्हारा (मलेहरा), अनूपपुर, सांची, ब्यावरा, आगर, हाटपिपलिया, मांधाता, नेपानगर, बदनावर, सांवेर और सुवासरा सीट पर यह उपचुनाव हुए हैं. 

मध्य प्रदेश: मंत्री न पाने की वजह से बीजेपी के कई नेता हुए नाराज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com