विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2020

18 जुलाई के बाद सबसे कम COVID-19 केस आए सामने, पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 36,470 मामले

मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले घंटों (सोमवार सुबह 8 बजे से मंगलवार सुबह 8 बजे तक) में 36,470 नए मामले सामने आए हैं.

18 जुलाई के बाद सबसे कम COVID-19 केस आए सामने, पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 36,470 मामले
Coronavirus in India: एक्टिव मामले 8 अगस्त के बाद सबसे कम
नई दिल्ली:

देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामलों में कमी देखने को मिल रही है. मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले घंटों (सोमवार सुबह 8 बजे से मंगलवार सुबह 8 बजे तक) में 36,470 नए मामले सामने आए हैं. यह 18 जुलाई के बाद सबसे कम नए मामले हैं. बता दें कि 18 जुलाई को 34,884 नए मामले सामने आए थे. देश में कुल संक्रमितों की संख्या 79,46,429 पहुंच चुकी है. वहीं बात करें मृतकों की, तो आपकी आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 24 घंटों में कोविड-19 की वजह से 488 लोगों की मौत हुई है और कुल मृतकों की संख्या 1,19,502 हो चुकी है. 

Read Also: लक्षणरहित कोविड-19 पीड़ित जल्दी खो देते हैं एन्टीबॉडी : अध्ययन

Covid-19 जैसे खतरनाक वायरस को मात देकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार  बीते 24 घंटों में 63,842 मरीज़ ठीक हुए हैं और अब तक 72 लाख से ज्यादा (72,01,070) लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. एक्टिव मामले भी 8 अगस्त के बाद सबसे कम हैं. देश में इस वक्त 6,25,857 मामले एक्टिव स्टेज में हैं, यानी कि इनका इलाज या तो अस्पताल में चल रहा है या फिर यह डॉक्टरों के दिशा-निर्देशों पर होमआइसोलेशन में हैं. 

Read Also: 87 साल के बुजुर्ग डॉक्टर कर रहे नेक काम, कोरोना के बीच साइकिल से लोगों के घर जाकर कर रहे इलाज

पॉजिटिविटी रेट 4 प्रतिशत के नीचे (3.80%) आ गया है, रिकवरी रेट सुधार के साथ 90 प्रतिशत को पार (90.62%)  कर गया है. मृत्यु दर 1.5 प्रतिशत पर है तो वहीं एक्टिव मामले 8 प्रतिशत से नीचे (7.87) दर्ज किए गए हैं. ICMR के अनुसार देश में अब तक 10.44 करोड़ (10,44,20,894) लोगों की कोरोना की जांच हो चुकी है. पिछले घंटों में 9,58,116 लोगों के सैंपल जुटाए गए हैं. 

Video: ब्राजील में एस्ट्राजेनेका वैक्सीन ट्रायल के वॉलंटियर की मौत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com