विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2021

...जब दुबई की फ्लाइट में भारतीय कारोबारी ने अकेले किया सफर

ओबेरॉय ने बुधवार को एयर इंडिया की फ्लाइट से पंजाब के अमृतसर से दुबई के लिए उड़ान भरी थी. फ्लाइट क्रू के अलावा वो प्लेन में इकलौते यात्री थे. 

...जब दुबई की फ्लाइट में भारतीय कारोबारी ने अकेले किया सफर
एसपी सिंह ओबेरॉय सरबत दा भला ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी हैं.
नई दिल्ली:

सयुंक्त अरब अमीरात ( UAE) में बिजनेस करने वाले एक भारतीय कारोबारी को अपने पूरे जीवन का सबसे शानदार अनुभव तब हुआ जब उन्हें एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट में इकलौते यात्री के रूप में सफर करने का मौका मिला. अपने इस अनुभव को शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि वो एक 'महाराजा' जैसा महसूस कर रहे हैं. समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस भारतीय कारोबारी का नाम एसपी सिंह ओबेरॉय, जिनके पास यूएई का 10 साल का गोल्डन वीजा है. ओबेरॉय ने बुधवार को एयर इंडिया की फ्लाइट से पंजाब के अमृतसर से दुबई के लिए उड़ान भरी थी. फ्लाइट क्रू के अलावा वो प्लेन में इकलौते यात्री थे. 

देश से 'फुली वैक्‍सीनेटेड क्रू' वाली पहली इंटरनेशनल फ्लाइट ने भरी उड़ान

बता दें कि संयुक्त अरब अमीरात की "गोल्डन" वीज़ा प्रणाली कुछ पेशेवरों और प्रमुख वैश्विक हस्तियों को खाड़ी राज्य में 10 साल का निवास प्रदान करती है. ओबेरॉय अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल के मुताबिक, एशियन गतका फाउंडेशन के अध्यक्ष, सरबत दा भला ट्रस्ट के प्रबंध ट्रस्टी और एपेक्स ग्रुप ऑफ कंपनीज के संस्थापक और अध्यक्ष हैं. तीन घंटे की उड़ान के बाद उन्होंने एएनआई को बताया, "मैंने अपनी यात्रा के दौरान महाराजा (राजा) की तरह महसूस किया."

दूसरी कोरोनोवायरस लहर के दौरान COVID-19 मामलों में उछाल के कारण 24 अप्रैल से जनता के लिए भारत और यूएई के बीच उड़ान संचालन को निलंबित कर दिया गया था. हालांकि, एक रिपोर्ट के मुताबिक यूएई के अधिकारियों ने यात्रा प्रतिबंध के बीच राजनयिकों, गोल्डन वीजा धारकों और अमीरातियों को भारत से यात्रा करने की अनुमति दी है.

एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, ओबेरॉय को पहले उड़ान भरने की अनुमति देने से मना कर दिया गया था, लेकिन बाद में उड्डयन मंत्रालय के अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद उन्हें अनुमति दे दी गई. उन्होंने कहा कि उनके पास यूएई द्वारा अधिकृत पूर्ण टीकाकरण प्रमाण सहित सभी प्रासंगिक यात्रा दस्तावेज हैं.

प्‍लेन में था चमगादड़, बीच रास्‍ते से ही दिल्‍ली वापस लौटी एयर इंडिया की फ्लाइट

ओबेरॉय ने इस "यादगार" यात्रा के लिए संयुक्त अरब अमीरात और भारत सरकारों को धन्यवाद दिया. उन्होंने फेसबुक पर कहा, "कभी-कभी महत्वपूर्ण परिस्थितियों में हमें जीवन भर संजोने के अवसर मिलते हैं. इसे यादगार यात्रा बनाने के लिए संयुक्त अरब अमीरात और भारत सरकार की बहुत सराहना करता हूं, विशेष सेवाओं के लिए एयर इंडिया को धन्यवाद, आपने इसे पूरी तरह से एक शानदार यात्रा बना दिया."

एयरो इंडिया शो में हवाई करतब दिखाएंगे चिनूक, अपाचे और रफाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com