विज्ञापन
This Article is From May 28, 2021

प्‍लेन में था चमगादड़, बीच रास्‍ते से ही दिल्‍ली वापस लौटी एयर इंडिया की फ्लाइट

प्‍लेन जब करीब कुछ देर उड़ान भर चुका था तभी इसमें एक चमगादड़ देखा गया. इसके बाद फ्लाइट कैप्‍टन में प्‍लेन को वापस ओरिजनल बेस (दिल्‍ली) ले जाने का फैसला किया.

प्‍लेन में था चमगादड़, बीच रास्‍ते से ही दिल्‍ली वापस लौटी एयर इंडिया की फ्लाइट
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्ली:

एक अजीबोगरीब घटना के तहत एयर इंडिया की एक फ्लाइट को गुरुवार को दिल्‍ली एयरपोर्ट से टेकऑफ करने के बाद इस कारण वापस लौटना पड़ा क्‍योंकि पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को विमान में चमगादड़ होने की शिकायत की थी. एयर इंडिया की यह फ्लाइट दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से तय समय 2:20 बजे तड़के रवाना हुई थी. प्‍लेन जब करीब 30 मिनट उड़ान भर चुका था तभी इसमें एक चमगादड़ देखा गया. इसके बाद फ्लाइट कैप्‍टन में प्‍लेन को वापस ओरिजनल बेस (दिल्‍ली) ले जाने का फैसला किया.

एयर‍ इंडिया के अधिकारियों ने न्‍यूज एजेंसी ANI को बताया, 'AI-105 (Delhi-Newark) को इस कारण वापस लौटना पड़ा क्‍योंकि कैबिन में क्रू मेंबर्स ने चमगादड़ देखा था. विमान बाद में सुरक्षित दिल्‍ली उतर गया.' प्‍लेन के उतरने के बाद जांच में मरे हुए चमगादड़ के अवशेष मिले.' इस अधिकारी ने बताया कि चमगादड़ प्‍लेन बिजनेस क्‍लास एरिया में मरा हुआ पाया गया. घटना की एयरलाइन के फ्लाइट सेफ्टी डिपार्टमेंट को सूचना दी गई है और मामले की विस्‍तृत जांच की जाएगी. सूत्रों ने कहा कि एयरलाइन ने अपनी इंजीनियरिंग टीम से घटना की रिपोर्ट मांगी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com