विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2017

राजधानी में आज हल्की बारिश की उम्मीद

दिल्ली की सुबह उमस भरी रही और यहां का तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया. सुबह साढ़े आठ बजे यहां की आर्द्रता 75 प्रतिशत रही.

राजधानी में आज हल्की बारिश की उम्मीद
मौसम विभाग ने दिन में हल्की बारिश का अनुमान लगाया है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह आशिंक तौर पर बादल छाए रहे. यहां का न्यूनतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली की सुबह उमस भरी रही और यहां का तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया. सुबह साढ़े आठ बजे यहां की आर्द्रता 75 प्रतिशत रही.

मौसम विभाग ने दिन में हल्की बारिश अथवा गरज के साथ बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है. विभाग ने कहा कि दिन का अधिकतम तापमान 38 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है. राजधानी दिल्ली में रविवार का न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री दर्ज किया गया था.


(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: