Mumbai:
लीबिया से भारतीयों का एक और दल बुधवार सुबह विमान से मुंबई पहुंचा है। ये सभी 26 लोग एक ही कंपनी के मुलाज़िम हैं जिन्हें कंपनी ने ही चार्टर्ड विमान से भारत पहुंचाया है। इससे पहले एयर इंडिया के दो विशेष विमानों से मंगलवार को 590 भारतीय वापस लौटे थे। विदेश मंत्रालय ने दावा किया है कि बुधवार को 3500 भारतीयों को लीबिया से वापस निकाल लिया जाएगा। सरकार ने प्राइवेट एयरलाइंस को भी विमान भेजने के निर्देश दिए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
लीबिया, भारतीय, 26 मुंबई