त्रिपोली:
लीबिया से शुक्रवार को 1000 और भारतीयों के आ जाने की उम्मीद है। सरकार के बृहस्पतिवार के आदेश के बाद प्राइवेट एयरलाइन्स ने भी लीबिया के लिए फ्लाइट भेजनी शुरू कर दी है। अब तक करीब 6000 भारतीय लीबिया से वापस आ चुके हैं। माल्टा के रास्ते पानी के जहाज़ों से भी सैकड़ों भारतीय लोग लीबिया से निकल चुके हैं। भारतीय विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने संवाददाताओं को बताया की सरकार पूरे घटनाक्रम लगातार नज़र बनाए हुए है और जल्द से जल्द सारे भारतीय लोगों को देश वापस ले आया जायेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
प्राइवेट एयरलाइन्स, फ्लाइट, भारतीय