विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2015

केजरीवाल सरकार के साथ ताजा टकराव के बीच नजीब जंग ने राजनाथ से मुलाकात की

केजरीवाल सरकार के साथ ताजा टकराव के बीच नजीब जंग ने राजनाथ से मुलाकात की
दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के साथ ताजा टकराव के बीच उप राज्यपाल नजीब जंग ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की अरैर राष्ट्रीय राजधानी से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को पैरोल देने तथा भवन के लिए बीजेपी को भूमि का आवंटन जैसे मुद्दों को लेकर नजीब जंग और 'आप' सरकार के बीच फिर से टकराव शुरू हो गया है।

आम आदमी पार्टी आरोप लगा रही है कि जंग चौटाला को पैरोल देने में 'जरूरत से ज्यादा दिलचस्पी' दिखा रहे थे। चौटाला के एक पैरोल आवेदन को बीते 5 अक्टूबर को उप राज्यपाल ने खारिज किया था।

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जंग पर स्कूल के लिए चिन्हित जमीन बीजेपी को पार्टी भवन बनाने के लिए आवंटित करने का आरोप लगाया और उन्होंने इस इस बात पर हैरानी जताई कि किसने उप राज्यपाल को ऐसा कदम उठाने के लिए 'विवश' किया। दूसरी तरफ उप राज्यपाल की अध्यक्षता वाले दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने दावा किया कि नर्सरी स्कूल का भूखंड का लैंड यूज बदला नहीं गया है, बल्कि वह प्रक्रिया में है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, नजीब जंग, दिल्ली सरकार, राजनाथ सिंह, मनीष सिसोदिया, Arvind Kejriwal, Najeeb Jung, Delhi Government, Rajnath Singh, Manish Sisodia