केजरीवाल सरकार के साथ ताजा टकराव के बीच नजीब जंग ने राजनाथ से मुलाकात की

केजरीवाल सरकार के साथ ताजा टकराव के बीच नजीब जंग ने राजनाथ से मुलाकात की

दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के साथ ताजा टकराव के बीच उप राज्यपाल नजीब जंग ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की अरैर राष्ट्रीय राजधानी से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को पैरोल देने तथा भवन के लिए बीजेपी को भूमि का आवंटन जैसे मुद्दों को लेकर नजीब जंग और 'आप' सरकार के बीच फिर से टकराव शुरू हो गया है।

आम आदमी पार्टी आरोप लगा रही है कि जंग चौटाला को पैरोल देने में 'जरूरत से ज्यादा दिलचस्पी' दिखा रहे थे। चौटाला के एक पैरोल आवेदन को बीते 5 अक्टूबर को उप राज्यपाल ने खारिज किया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जंग पर स्कूल के लिए चिन्हित जमीन बीजेपी को पार्टी भवन बनाने के लिए आवंटित करने का आरोप लगाया और उन्होंने इस इस बात पर हैरानी जताई कि किसने उप राज्यपाल को ऐसा कदम उठाने के लिए 'विवश' किया। दूसरी तरफ उप राज्यपाल की अध्यक्षता वाले दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने दावा किया कि नर्सरी स्कूल का भूखंड का लैंड यूज बदला नहीं गया है, बल्कि वह प्रक्रिया में है।