यह ख़बर 28 अगस्त, 2012 को प्रकाशित हुई थी

सस्ते घर के सरकारी वादे पर किया भरोसा तो मिली लाठियां!

खास बातें

  • गुजरात सरकार के हाउसिंग बोर्ड ने सस्ते घर बनाने का ऐलान तो कर दिया लेकिन जब भीड़ उमड़ी तो महिलाओं को भी लाठियां झेलनी पड़ीं।
अहमदाबाद:

गुजरात सरकार के हाउसिंग बोर्ड ने सस्ते घर बनाने का ऐलान तो कर दिया लेकिन जब भीड़ उमड़ी तो महिलाओं को भी लाठियां झेलनी पड़ीं।

सोमवार से फॉर्म बांटे जाने की खबर के बाद भीड़ इस कदर बढ़ गई और बेकाबू हो गई कि पुलिस को लाठियां चलानी पड़ीं। महिला, पुरुष, बूढ़े और जवान... कोई भी पुलिस की लाठियों से बच न सका।

दरअसल कुछ ही दिन पहले कांग्रेस ने एक चुनावी घोषणा की और कहा कि सत्ता में आते ही वह महिलाओं को सस्ते मकान देगी। कांग्रेस ने फॉर्म तक बांट दिए।  फॉर्म लेने के लिए लगी लंबी भीड़ से मोदी सरकार हैरान रह गई। इससे गुजरात हाउसिंग बोर्ड ने भी ऐसी ही घोषणा कर दी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गुजरात में साल के आख़िर में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में सस्ते सरकारी मकान वोटरों को खींचने की एक कवायद है लेकिन इस चक्कर में आम लोगों की जिस तरह पिटाई हो गई उससे वोटरों के खिंचने का कम भागने का डर ज़्यादा है।