विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2016

मुंबई को महाराष्‍ट्र के बाकी हिस्‍सों से जोड़ने वाला मालशेज मार्ग भूस्‍खलन के चलते बंद हुआ

मुंबई को महाराष्‍ट्र के बाकी हिस्‍सों से जोड़ने वाला मालशेज मार्ग भूस्‍खलन के चलते बंद हुआ
मुंबई: मुंबई को महाराष्ट्र के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला अहम रूट मालशेज मार्ग चार दिनों के लिए बंद रहेगा। मालशेज मार्ग में अंबाटन गांव के पास मिट्टी और चट्टान के गिरने से कसारा की ओर जानेवाला यातायात पूरी तरह से बंद हो गया है जिसे शुरू होने में 4 दिन का वक्त लग सकता है।

रविवार सुबह हुई इस घटना की चपेट में एक ट्रक के आ जाने से ट्रक 100 फिट गहरी खाई में गिरा। हादसे में ट्रक चालक शेर अली (40) की मौत हो गई और उसका क्लीनर बुरी तरह घायल हो गया है, जिसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना स्थल पर टोकावडे पुलिस मौजूद है।

एमएसआरडीसी के साथ प्रशासन मलबे को हटाने में जुटा है। रास्ता बंद होने से गाड़ियों को शहापूर-कसारा-म्हसा-कर्जत की और से मोड़कर आना जाना पड़ रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मालशेज मार्ग, मुंबई, महाराष्‍ट्र, भूस्‍खलन, Malshej, Landslide, Mumbai, Maharashtra
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com