बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी सादगीपूर्ण शादी पर चुप्पी तोड़ी. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए पत्नी Rachel का नाम बदलने की कहानी भी बताई. उन्होंने बताया कि कैसे उनकी पत्नी का नाम रशेल गोडिन्हो से राजश्री हो गया. तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी पत्नी ने स्वेच्छा से एक वैकल्पिक नाम, राजश्री चुना है क्योंकि बिहार में लोगों के लिए उच्चारण करना आसान होगा. साथ ही उन्होंने कहा, 'मेरे पिता ने यह नाम सुझाया था.'
पटना में पत्रकारों से बात करते हुए, उन्होंने खुलासा किया कि इस आयोजन को छोटा और पारिवारिक रखने का फैसला इसलिए किया ताकि दोनों परिवारों को एक-दूसरे को समझने का पर्याप्त मौका मिल सके. उन्होंने कहा, "अगर प्रधानमंत्री और अन्य बड़े नेता हमारी शादी में शामिल होते, तो हम बहुत सी चीजों के प्रबंधन में लगे होते और परिवारों के पास एक-दूसरे के लिए समय नहीं होता." गेस्ट लिस्ट छोटी रखने के पीछे कोविड-19 को लेकर चिंताओं का भी उल्लेख किया. इस शादी में कथित तौर पर करीब 50 करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे. मेहमानों में समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव भी शामिल थे.
तेजस्वी यादव की शादी में नीतीश कुमार और सुशील मोदी की कैसे दिखी छाप
तेजस्वी यादव ने कहा कि जल्द ही बिहार में एक रिसेप्शन की योजना बनाई जाएगी. परिवार अगले दो से तीन दिनों में इसकी तारीख को अंतिम रूप देगा. उन्होंने कहा कि इसमें समय लग रहा है क्योंकि उन्हें एक उपयुक्त स्थान का फैसला करना है जहां बड़ी संख्या में आने वाले मेहमानों की मेजबानी की जा सके. अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव की शादी की एक घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें इस तरह की दुर्घटनाओं से बचने के लिए पूरी सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि लालू यादव से प्यार करने वाले लाखों लोग अपनी बहू का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं."
तेजस्वी यादव और राजश्री ने निभाई शादी की रस्में, देखें PHOTOS
उन्होंने अपने मामा साधु यादव की आपत्ति का भी जवाब दिया, जिसमें उन्होंने यादव जाति के बजाय एक ईसाई महिला से शादी करने पर आपत्ति जताई थी. उन्होंने इसे "भ्रम" करार दिया और कहा कि वह व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करना चाहते क्योंकि वह अभी भी मामा का सम्मान करते हैं. हालांकि तेजस्वी यादव ने सुझाव दिया कि नई पीढ़ी ऐसे विचारों को भेदभावपूर्ण मानती है. उन्होंने कहा, "हम नए विचारों वाले युवा हैं... हम भेदभाव खत्म करने की बात करते हैं... हम लोहियावादी और समाजवादी हैं, कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए."
बचपन की दोस्त के साथ शादी के बंधन में बंधे तेजस्वी यादव
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं