कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishvas) इन दिनों राजनीति से दूर हैं लेकिन राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर टिप्पणी करते हैं. उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर सियासी मुद्दों पर की गई प्रखर टिप्पणियां देखी जा सकती हैं. इसी कड़ी में आज एक सोशल मीडिया यूजर ने उनसे कहा कि सर आप राजनीति में वापस आइए आपकी जरूरत है. फैन के इस सवाल पर कुमार विश्वास (Kumar Vishvas) ने कहा कि मुझे माफ करें, देश की राजनीति के लिए हम 'आवश्यक' तो हैं पर 'वांछित' नहीं. सो अपने राम यूं ही सही. बता दें कि कोरोना संकट (Corona Crisis) के चलते कुमार विश्वास (Kumar Vishvas) इन दिनों कवि सम्मेलनों से दूर हैं. ऐसे में वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स से संवाद करते हैं.
अरे माफ़ भी करें भाई ???? देश की राजनीति के लिए हम “आवश्यक” तो है पर “वांछित” नहीं ???? सो अपने राम यूँ ही सही ???????????? https://t.co/GJ9qye1SVu
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) August 9, 2020
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुमार विश्वास, दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (AAP) के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे हैं. पार्टी बनने से पहले भी वह अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के करीबी गिने जाते थे लेकिन किन्हीं कारणों से वह अब पार्टी से दूर हैं. बताया जाता है कि राज्यसभा चुनावों में कुमार की अनदेखी के बाद उन्होंने पार्टी व केजरीवाल-सिसोदिया से दूरी बना ली है.
आम आदमी पार्टी से दूर होने के बाद कुमार विश्वास दिल्ली सरकार पर खुलकर टिप्पणी करते हुए दिखाई देते हैं. केजरीवाल सरकार के अलावा वह केंद्र और अन्य राज्यों की सरकारों के कामों पर भी ट्वीट करते हैं.
Video: मज़दूर इतने नाराज़ हैं कि कहीं उनका विश्वास और भरोसा बिहार सरकार और मुख्यमंत्री से न उठ जाए : चिराग पासवान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं