यह ख़बर 03 मार्च, 2011 को प्रकाशित हुई थी

जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग : कृष्णा

खास बातें

  • विदेशमंत्री एसएम कृष्णा ने कहा कि चीन के समक्ष स्पष्ट कर दिया है कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न और अविभाज्य अंग है।
New Delhi:

विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने कहा कि चीन के समक्ष स्पष्ट कर दिया है कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न और अविभाज्य अंग है। कृष्णा ने राज्यसभा में कहा कि चीन जम्मू-कश्मीर राज्य को ऐसा विवादित क्षेत्र मानता है जिसका समाधान भारत और पाकिस्तान के बीच उचित वार्ता के जरिये किया जाना चाहिए। चीन भारत के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा को विवादित मानता है। उन्होंने कहा कि भारत ने चीन को स्पष्ट कर दिया है कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न और अविभाज्य अंग है। विदेशमंत्री ने मोतीलाल वोरा के प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय व्यापार वर्ष 2000 में 2. 9 अरब डॉलर का था जो 2010 में बढ़कर 61. 74 अरब डॉलर हो गया है। उन्होंने बताया कि दिसंबर 2010 में चीन के प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ की भारत यात्रा के दौरान दोनों पक्षों ने भारत चीन द्विपक्षीय व्यापार के विस्तार के लिए कई उपायों पर चर्चा की।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com