कोलकाता के बड़ा बाजार में आग
कोलकाता:
कोलकाता के बड़ा बाज़ार इलाके में बीती रात करीब 9.30 बजे आग लग गई. इस आग को बुझाने में दमकल की 30 से ज्यादा गाड़ियां जुटी हैं. सुबह तक इस आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. कुछ जगहों पर अब भी आग धधक रही है, जिसे बुझाने में दमकलकर्मी जुटे हैं. हालांकि इस आग में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है.
आग लगने के तुरंत बाद इलाके को पूरी तरह खाली करा लिया गया. कारोबारी इलाका होने की वजह से यहां आग की वजह से लाखों का नुकसान हुआ है. अधिकारियों का कहना है कि इमारत के भीतर फंसे लोगों को निकाल लिया गया है. साथ ही आस पास के भवनों को भी खाली करा लिया गया है.
आग लगने के तुरंत बाद इलाके को पूरी तरह खाली करा लिया गया. कारोबारी इलाका होने की वजह से यहां आग की वजह से लाखों का नुकसान हुआ है. अधिकारियों का कहना है कि इमारत के भीतर फंसे लोगों को निकाल लिया गया है. साथ ही आस पास के भवनों को भी खाली करा लिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं