यह ख़बर 28 सितंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

बिहार में पेट्रोल भरी मालगाड़ी में भीषण आग

खास बातें

  • डीआरएम भूषण पाटिल ने बताया कि मांगूजान रेलवे स्टेशन से जब मालगाड़ी गुजर रही थी तब वहां के स्टेशन प्रबंधक ने आग लगने की सूचना चालकर को दी।
किशनगंज:

बिहार के किशनगंज जिले के मांगूजान और अलुआवाड़ी रेलवे स्टेशनों के बीच बुधवार को गुवाहाटी से दिल्ली जा रही पेट्रोल भरी एक मालगाड़ी के करीब 10 डिब्बों में आग लग गई जो धीरे-धीरे फैल रही है। इस बीच, 32 बोगियों को मालगाड़ी से अलग कर लिया गया है। कटिहार रेल मंडल के क्षेत्रीय रेल प्रबंधक (डीआरएम) भूषण पाटील ने बताया कि मांगूजान रेलवे स्टेशन से जब एक मालगाड़ी गुजर रही थी तब वहां के स्टेशन प्रबंधक ने मालगाड़ी के डिब्बे में आग लगने की सूचना चालक को दी। इसके बाद मालगाड़ी को रोक दिया गया।  उन्होंने बताया कि अब तक चार से पांच डिब्बों जल चुके हैं और आग फैलती जा रही है। उन्होंने कहा कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि इस मालगाड़ी में कुल 49 बोगी थे।  रेलवे के अधिकारी के अनुसार सुबह में मालगाड़ी के एक डिब्बे में कटिहार रेल मंडल के मांगूजान रेलवे स्टेशन के समीप चानामाना रेलवे क्रासिंग के पास आग लग गई और धीरे-धीरे यह फैलने लगी। अधिकारियों ने बताया कि मालगाड़ी के डिब्बों में पेट्रोलियम प्रदार्थ भरे हुए हैं। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद रेलखंड पर रेलगाड़ियों के आवागमन को रोक दिया गया है। आग के कारण रेल पटरी भी पिघल रही है। उन्होंने बताया कि बचाव एवं राहतकर्मी घटनास्थल पर मौजूद जरूर हैं लकिन वे कुछ कर नहीं पा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि कटिहार से अग्निशमन, मेडिकल, सहित राहत एवं बचाव दल को रवाना कर दिया गया है। इधर, जिला प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार घटनास्थल के आसपास के गांवों से लोगों को हटने के लिए कहा गया है। 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com