विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2019

तेजस्वी की मौजूदगी में RJD विधायक ने आतंकी मसूद अजहर को कहा 'साहब', फिर गिरिराज का 'हल्ला बोल'

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राजद विधायक की फिसली जुबान पार्टी के लिए चुनावी माहौल में सिरदर्द बन सकती है.

तेजस्वी की मौजूदगी में RJD विधायक ने आतंकी मसूद अजहर को कहा 'साहब', फिर गिरिराज का 'हल्ला बोल'
राजद विधायक हाजी सुभान की फिसली जुबान
पटना:

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राजद विधायक की फिसली जुबान पार्टी के लिए चुनावी माहौल में सिरदर्द बन सकती है. राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मौजूदगी में राजद विधायक हाजी सुभान ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए आंतकी मसूदद अजहर को साहब बोल डाला. हालांकि, जिस दौरान उनकी जुबान फिसली है, उस वक्त वह पाकिस्तान को सबक सीखाने और चीन को करारा जबाब देने की बात कर रहे थे. साथ ही आतंकी मसूद अजहर पर चीनी रवैयै को लेकर पीएम मोदी की चुप्पी पर सवाल कर रहे थे. 

चीन ने मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने की राह में अड़ंगा डालने का किया बचाव

बायसी से राजद विधायक हाजी अब्दुस सुब्हान ने किशनगंज में कहा कि 'आज इंटरनेशनल आतंकवादी घोषित करने के लिए मसूद अजहर साहब को चीन ने वीटो लगाया कि वो आतंकवादी नहीं है और वह इंटरनेशनल आतंकवादी की लिस्ट में नहीं आया है. अभी तक कोई बता सकता है कि चीन के खिलाफ पीएम मोदी एक लफ्ज भी बोल रहे हैं क्या, क्या ये कह रहे हैं कि 50 हजार करोड़ का सालाना आमदनी जो इंडिया से चीन को जा रहा है, उसके खिलाफ किसी ने बोला है क्या. सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति भी चीन से बनी. चीन के खिलाफ में वो नहीं बोलेंगे. वो बोल उसके खिलाफ में बोल रहे हैं जिसमें कोई दम नहीं है. 22 करोड़ लोग हैं वहां, 22 करोड़ का एक स्टेट है हमारा उत्तर प्रदेश. पाकिस्तान हमारे सामने में क्या है? एक घंटा भी नहीं लगेगा उसे तबाह- बर्बाद करने में हमें. अरे चीन हमारे सामने खड़ा है, चीन की बात करो.'

मसूद अजहर पर UN में प्रस्ताव पेश करने पर अमेरिका से बोला चीन- सावधानी से करें काम, जबरन कार्रवाई ना करें

दरअसल, बायसी से राजद विधायक हाजी सुभान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस पर अब सियासी घमासान भी शुरू हो गया है. बिहार बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री  गिरिराज सिंह ने भी राजद पर विधायक की टिप्पणी को लेकर हमला बोला है. बेगूसराय से एनडीए उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने वीडियो शेयर कर लिखा- 'आइये मिलवाते हैं अब राजद (RJD) मानसिकता से. उनके विधायक हाजी सुभान के हिसाब से हफीज़ सईद आतंकवादी नही है. .हफ़ीज़ सईद RJD के साहब है. चंद वोटों के लिए देश के दुश्मन से इतनी सहानभूति क्यूं?'

वीडियो- मसूद अजहर पर भारत को मिला 14 देशों का समर्थन: सूुत्र 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
RJD MLA Haji Subhan, Masood Azhar, Bihar, Kishanganj, Tejashwi Yadav, Loksabhapolls2019, Lok Sabha Polls 2019, राजद विधायक की फिसली जुबान, राजद विधायक हाजी सुभान, मसूद अजहर, तेजस्वी यादव, लोकसभा चुनाव, किशनगंज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com