विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2017

RSS कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में सड़कों पर BJP, बंद का ऐलान

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक बीजेपी ने इस हत्या के विरोध में रविवार को पूरे केरल में बंद आह्वान किया है.

RSS कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में सड़कों पर BJP, बंद का ऐलान
बीजेपी ने केरल में RSS कार्यकर्ता की हत्या को राजनैतिक हत्या करार दिया है. तस्वीर: प्रतीकात्मक
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने केरल की राजधानी तिरूवनंतपुरम में आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या की घटना का बड़े पैमाने पर विरोध करने का फैसला किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक बीजेपी ने इस हत्या के विरोध में रविवार को पूरे केरल में बंद आह्वान किया है. पार्टी कार्यकर्ताओं ने तिरुवनंतपुरम सहित राज्य के सभी बड़े शहरों में सड़कों पर उतरकर शांतिपूर्ण विरोध जताने का फैसला लिया है. ये भी कहा गया है कि बीजेपी कार्यकर्ता राज्य की खराब कानून-व्यवस्था के विरोध में गिरफ्तारी भी देंगे. बीजेपी ने इस वारदात को राजनैतिक हत्या करार दिया है. पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हत्या के पीछे राजनीतिक पार्टी का हाथ है.

ये भी पढ़ें: तिरुवनंतपुरम में BJP मुख्यालय और माकपा के सचिव के घर पर हमला

हाथ काटकर हत्या की: केरल की राजधानी तिरूवनंतपुरम के नजदीक एक हिस्ट्रीशीटर की अगुवाई वाले गिरोह ने आरएसएस के एक कार्यकर्ता की शनिवार रात धारदार हथियार से कथित तौर पर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी.

ये भी पढ़ें: केरल में माकपा कार्यालय में अज्ञात ने लगाई आग

पुलिस ने कहा कि हमले में 34 वर्षीय राजेश का बायां हाथ काट दिया गया. यह हमला रात करीब नौ बजे हुआ.

पुलिस ने कहा कि जांच शुरू कर दी गई है और हमलावरों की तलाश की जा रही है.

वीडियो: केरल में बछड़ा काटे जाने के वीडियो पर घिरी कांग्रेस


बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के. राजशेखरन ने आरोप लगाया हमले के पीछे माकपा का हाथ है. इस आरोप को वाम पार्टी के जिला नेतृत्व ने खारिज किया. 

राजशेखरन ने कहा कि इस हत्या के पीछे सीपीएम के 6 कार्यकर्ताओं के शामिल होने की बात कही है. इससे पहले इसी महीने की 8 जुलाई को कर्नाटक के मंगलुरु में भी एक आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या की गई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
RSS कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में सड़कों पर BJP, बंद का ऐलान
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com