
बीजेपी ने केरल में RSS कार्यकर्ता की हत्या को राजनैतिक हत्या करार दिया है. तस्वीर: प्रतीकात्मक
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आरएसएस कार्यकर्ता की धारदार हथियार से हत्या
एक हिस्ट्रीशीटर की अगुवाई वाले गिरोह ने की हत्या
RSS कार्यकर्ता का बायां हाथ काट दिया गया
ये भी पढ़ें: तिरुवनंतपुरम में BJP मुख्यालय और माकपा के सचिव के घर पर हमला
हाथ काटकर हत्या की: केरल की राजधानी तिरूवनंतपुरम के नजदीक एक हिस्ट्रीशीटर की अगुवाई वाले गिरोह ने आरएसएस के एक कार्यकर्ता की शनिवार रात धारदार हथियार से कथित तौर पर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: केरल में माकपा कार्यालय में अज्ञात ने लगाई आग
पुलिस ने कहा कि हमले में 34 वर्षीय राजेश का बायां हाथ काट दिया गया. यह हमला रात करीब नौ बजे हुआ.
पुलिस ने कहा कि जांच शुरू कर दी गई है और हमलावरों की तलाश की जा रही है.
वीडियो: केरल में बछड़ा काटे जाने के वीडियो पर घिरी कांग्रेस
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के. राजशेखरन ने आरोप लगाया हमले के पीछे माकपा का हाथ है. इस आरोप को वाम पार्टी के जिला नेतृत्व ने खारिज किया.
राजशेखरन ने कहा कि इस हत्या के पीछे सीपीएम के 6 कार्यकर्ताओं के शामिल होने की बात कही है. इससे पहले इसी महीने की 8 जुलाई को कर्नाटक के मंगलुरु में भी एक आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या की गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं