
केरल सरकार (Kerala Govt Lockdown) ने राज्य की जनता को लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) में थोड़ी छूट दी है. जिसके बाद केरल में हालात सामान्य होने की ओर बढ़ते दिखाई दे रहे हैं. केंद्र सरकार ने इस छूट को लॉकडाउन के नियमों की उल्लंघन बताया और इसपर ऐतराज जताते हुए बीती रात राज्य सरकार को एक चिट्ठी लिखी. जिसके बाद केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने ट्वीट किया, 'आज से कुछ इलाकों में ढील दी जाएगी. खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है और हमें सावधान रहना होगा. लॉकडाउन ने हमारे जीवन कौशल में जरूर कुछ कमी ला दी है. अब ज्यादा सावधान रहें. हाथ धोएं. मास्क पहनें. सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें.'
गृह मंत्रालय के सचिव अजय भल्ला ने केरल के मुख्य सचिव टॉम होसे को चिट्ठी लिखकर कहा, 'केरल सरकार द्वारा लॉकडाउन नियम संबंधी जारी गाइडलाइन केंद्र द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है. केंद्र द्वारा दी गई गाइडलाइन डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के तहत जारी की गई है. आपसे अपील करते हैं कि राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों में तत्काल बदलाव किया जाए ताकि लॉकडाउन के नियमों का पालन किया जा सके.'
केरल के पर्यटन मंत्री के. सुरेंद्रन ने राज्य में लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन से इंकार किया है. उन्होंने कहा, 'हमने केंद्र के दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही ढील दी है. मुझे लगता है कि कहीं कुछ गलतफहमी है जिसके कारण केंद्र ने स्पष्टीकरण देने को कहा है. एक बार हम जवाब दे दें तो फिर सब ठीक हो जाएगा. महामारी से लड़ने के संबंध में केंद्र और राज्य का रुख एक समान है. जो कदम उठाए गए हैं उनमें कोई विरोधाभास नहीं है. यह सिर्फ एक गलतफहमी है और हम इसे दूर कर देंगे.'
बता दें कि केरल सरकार ने दो जोन में लॉकडाउन में ढील का ऐलान किया है. सरकार ने ऑड-ईवन के आधार पर वाहनों को चलाने की अनुमति दी है. सोमवार से रेस्टोरेंट खोलने की भी इजाजत दी है. सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन में लोकल वर्कशॉप, किताबों की दुकान और बारबर शॉप खोलने, कार की पिछली सीट में दो लोगों के बैठने और टू-व्हीलर (सिर्फ चलाने वाला व्यक्ति) चलाने की अनुमति दी है. राज्य सरकार की ओर से नियमों में ढील देने के बाद सोमवार को सैकड़ों की संख्या में लोग सड़कों पर निकल आए. फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं.
VIDEO: जरूरी सामान के अलावा कुछ और ऑनलाइन नहीं बेच पाएंगी कंपनियां
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं