Farmers' Protests: कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर पिछले एक महीने से प्रदर्शन कर रहे किसानों का आंदोलन बहुत व्यापक हो चुका है. देशभर के कई संगठनों और समूहों ने किसानों को अपना समर्थन दिया है. एक तरफ कुछ लोग जहां आंदोलन में शामिल हो रहे हैं, वहीं कुछ अन्य दूसरे तरीकों से इसमें अपना योगदान दे रहे हैं. हाल ही में केरल के एक किसानों के समूह ने दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों के लिए ट्रक भरकर अनानास भेजा था.
केरल के अनानास किसानों के इस संगठन ने 16 टन अनानास और इसे भेजने की लागत का पूरा खर्च उठाया है. उन्होंने यह फल प्रदर्शनकारी किसानों के बीच बांटने के लिए भेजा है.
केरल के इरनाकुलम जिले में गुरुवार को वझाकुलम से 16 टन अनानास लेकर ट्रक यहां से निकले थे. वझाकुलम को 'अनानास सिटी' के नाम से जाना जाता है. यहां तक यहां से निकलने वाले अनानास भारत में सबसे मीठे अनानास माने जाते हैं. इन्हें 2009 में GI टैग भी मिला था. इन ट्रकों को केरल के कृषि मंत्री वीएस सुनील कुमार ने हरी झंडी दिखाई थी. कई रिपोर्ट्स की मानें तो इन्हें आंदोलनरत किसानों के बीच केरल के सांसद, दिल्ली गुरुद्वारा के सदस्यों सहित अन्य लोग बांटेंगे.
यह भी पढ़ें : "अगर किसान हार गए तो देश..." : 225 Km साइकिल चलाकर किसान आंदोलन में शामिल हुआ टीचर
ट्विटर पर कई लोगों ने केरल के किसानों के संगठन के इस इनीशिएटिव की तारीफ की.
Farmers from Kerala have sent a truck full of pineapples to protestors at the Singhu Border. Again, I find this freaking adorable.
— Ameet Khabra (she/her) ✊✊????✊????✊????✊????✊???? (@adwordsgirl) December 27, 2020
Kerala farmers sending Pineapples from Kerala for Farmers protesting at Singhu border. Love attracts love.Punjab stood with Kerala in many difficult times #FarmersProtest #Kerala #Punjab @PunYaab @papalpreetsingh @amaanbali @advojs @singhlawyers @pbhushan1 @batth22 @RaviSinghKA pic.twitter.com/PQprThAYQE
— Amarbir Singh (@DrAmarbirSingh) December 25, 2020
बता दें कि दिल्ली की सीमाओं पर पिछले 25 नवंबर से हजारों की संख्या में किसान बैठे हैं और मोदी सरकार के तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.
Video: किसानों के लिए लंगर, जायके के साथ स्वास्थ्य का भी ध्यान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं