Kerala Corona Cases: केरल में रविवार को कोविड-19 (COVID-19) के 26,701 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 42,07,838 हो गयी जबकि 74 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 21,496 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी. केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 1,55,543 नमूनों की कोविड-19 जांच होने के साथ संक्रमण की दर 17.17 प्रतिशत हो गयी है.
राज्य में अब तक 3,23,90,313 नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है. केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 28,900 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 39,37,996 हो गयी.
- - ये भी पढ़ें - -
* "कोविड वैक्सीन कहीं नकली तो नहीं?", केंद्र ने राज्यों को जांच का दिया निर्देश
* दिल्ली में लगातार पांचवें दिन कोरोना से नहीं हुई एक भी मौत, 24 घंटे में आए 30 नए केस
* भारत में वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड, अगस्त में टीकाकरण संख्या G7 राष्ट्रों की संयुक्त संख्या से अधिक
* केरल में कोरोना के कहर के बीच निपाह वायरस की दस्तक, केंद्र सरकार ने भेजी टीम
राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,47,791 हो गयी है. विज्ञप्ति के मुताबिक, कोझिकोड जिले में कोविड-19 के सर्वाधिक 3,366 नये मरीज सामने आए. इसके बाद त्रिशूर में 3,214, एर्णाकुलम में 2,915, मालप्पुरम में 2,568, पलक्कड़ में 2,373, कोल्लम में 2,368, तिरुवनंतपुरम में 2,103, कोट्टयम में 1,662, अलाप्पुझा में 1,655, कन्नूर में 1,356, इडुक्की में 1,001 और पथनमथिट्टा में कोरोना वायरस संक्रमण के 947 नये मामले सामने आए. केरल के विभिन्न जिलों में इस समय 6,24,301 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 33,240 लोग अस्पतालों में हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं