
देश में अब तक प्रशासित कुल COVID-19 वैक्सीन खुराक 68.46 करोड़ को पार कर गई है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
कोरोना महामारी (Coronavirus) के खिलाफ भारत ने वैक्सीनेशन (India Covid Vaccination) का नया रिकॉर्ड बना दिया है. केंद्र सरकार ने आज कहा कि अगस्त माह में भारत ने सभी G7 देशों की तुलना में अधिक COVID-19 वैक्सीन की खुराक लोगों को दी है. एक ट्वीट में, केंद्र के आधिकारिक हैंडल MyGovIndia ने कहा कि देश ने अगस्त में 180 मिलियन से अधिक वैक्सीन खुराक प्रशासित की - संयुक्त रूप से 7 देशों के सभी समूह से अधिक जिसमें कनाडा, यूके, यूएस, इटली, जर्मनी, फ्रांस और जापान शामिल हैं.
यह भी पढ़ें
Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 8: विक्की कौशल और सारा अली खान की 'जरा हटके जरा बचके' ने कमा ली बजट की रकम
बॉलीवुड की इस फिल्म के आगे पानी भरती हैं ब्लॉकबस्टर मूवीज, फीका है बाहुबली, आरआरआर और केजीएफ का कलेक्शन
ED ने ₹ 5,551 करोड़ के फेमा उल्लंघन मामले में Xiaomi और तीन विदेशी बैंकों को भेजा नोटिस
MyGovIndia द्वारा ट्वीट किए गए आंकड़ों के अनुसार, कनाडा ने G7 देशों में क्रमशः 30 लाख खुराकें और जापान ने सबसे कम और उच्चतम रेंज में 40 मिलियन खुराकें दीं.
Yet another achievement! With more than 180 million vaccine doses administered in the month of August, India leaves a mark on the Global map of leading its way in vaccinating its population on priority. #LargestVaccineDrivepic.twitter.com/ftvdHVIWMk
— MyGovIndia (@mygovindia) September 5, 2021
सरकार ने ट्वीट किया, "एक और उपलब्धि! अगस्त के महीने में वैक्सीन की 180 मिलियन से अधिक खुराक देने के साथ, भारत ने प्राथमिकता के आधार पर अपनी आबादी का टीकाकरण करने के वैश्विक मानचित्र पर अपनी छाप छोड़ी है."
देश में अब तक प्रशासित कुल COVID-19 वैक्सीन खुराक 68.46 करोड़ को पार कर गई है. देश में आज COVID-19 के 42,766 नए मामले सामने आए हैं.
कोरोनावायरस के डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर चिंताएं हैं. जून में, सरकार ने पहली बार डेल्टा प्लस संस्करण के खिलाफ चेतावनी दी थी, कोविड के डेल्टा स्ट्रेन का एक नया म्यूटेंट संस्करण पहली बार भारत में पाया गया था और इसे "वैरिएंट ऑफ कंसर्न" कहा गया था.
यह भी पढ़ेंः