विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2020

कोरोनावायरस लॉकडाउन पर PM मोदी की बैठक से इस राज्य के मुख्यमंत्री ने बनाई दूरी, ममता बनर्जी हुईं शामिल 

केरल के मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि विजयन ने बैठक में इसलिए हिस्सा नहीं लिया क्योंकि उनका नाम मुख्यमंत्रियों की उस लिस्ट में नहीं था, जिन्हें बैठक में विचार रखने थे.

कोरोनावायरस लॉकडाउन पर PM मोदी की बैठक से इस राज्य के मुख्यमंत्री ने बनाई दूरी, ममता बनर्जी हुईं शामिल 
Corona को लेकर बैठक में केरल के मुख्यमंत्री रहे नदारद
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज कोरोनावायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) को लेकर रणनीति पर विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये बात की. इस बैठक में केरल (Kerala) के मुख्यमंत्री पी विजयन (Pinarayi Vijayan) शामिल नहीं हुए. केरल के मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि विजयन ने बैठक में इसलिए हिस्सा नहीं लिया क्योंकि उनका नाम मुख्यमंत्रियों की उस लिस्ट में नहीं था, जिन्हें बैठक में विचार रखने थे. केरल  एकमात्र ऐसा राज्य था जिसका प्रतिनिधित्व उसके मुख्यमंत्री ने नहीं किया.

मुख्यमंत्री कार्यालय ने यह भी कहा कि विजयन पहले ही बैठक में राज्य की प्राथमिक चिंताओं को प्रधानमंत्री के समक्ष उठा चुके हैं. आज हुई बैठक में राज्य के मुख्य सचिव टोम जोस ने हिस्सा लिया. सूत्रों ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कल शाम केरल के मुख्यमंत्री को  सुझाव देने के लिए आमंत्रित किया था. 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पीएम मोदी की बैठक में शामिल हुईं. इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि ममता इस बैठक से दूरी बना सकती है. कहा जा रहा था कि ममता बनर्जी कुछ समय के लिए बैठक में भाग लेंगी और फिर मुख्य सचिव उनका प्रतिनिधित्व करेंगे. बताया गया था कि ममता बनर्जी इसलिए नाखुश हैं कि क्योंकि बड़े राज्यों को बोलने का अवसर नहीं दिया गया. 

सूत्रों ने कहा, "चूंकि उनके लिए (ममता बनर्जी) बोलने का समय नहीं रखा गया था इसलिए उन्होंने बैठक को देखने और सुनने तथा मौका मिलने पर बोलने का फैसला किया."

वीडियो: 3 मई के बाद कोरोना प्रभावित राज्यों में जारी रहेगा लॉकडाउन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
कोरोनावायरस लॉकडाउन पर PM मोदी की बैठक से इस राज्य के मुख्यमंत्री ने बनाई दूरी, ममता बनर्जी हुईं शामिल 
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com