नई दिल्ली:
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी नेताओं से कहा है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के दौरान आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को दौड़ से बाहर रखा जाए तथा उम्मीदवारों के चयन में विकास खंड स्तर की पार्टी इकाई की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
राहुल ने शुक्रवार को दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम के प्रभारी कांग्रेस महासचिवों तथा उम्मीदवारों के चयन समितियों के प्रमुखों की बैठक में आज विधानसभा चुनावों की रणनीति पर चर्चा की।
सूत्रों के अनुसार राहुल ने नेताओं से कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि पार्टी ऐसे लोगों को टिकट नहीं दे जिनकी आपराधिक पृष्ठभूमि है।
उन्होंने नेताओं से यह भी कहा कि इन राज्यों में उम्मीदवारों के चयन में विकास खंड स्तर की कांग्रेस इकाई का बड़ी भागीदारी का होना महत्वपूर्ण है।
राहुल ने शुक्रवार को दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम के प्रभारी कांग्रेस महासचिवों तथा उम्मीदवारों के चयन समितियों के प्रमुखों की बैठक में आज विधानसभा चुनावों की रणनीति पर चर्चा की।
सूत्रों के अनुसार राहुल ने नेताओं से कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि पार्टी ऐसे लोगों को टिकट नहीं दे जिनकी आपराधिक पृष्ठभूमि है।
उन्होंने नेताओं से यह भी कहा कि इन राज्यों में उम्मीदवारों के चयन में विकास खंड स्तर की कांग्रेस इकाई का बड़ी भागीदारी का होना महत्वपूर्ण है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
राहुल गांधी, राजनीति में अपराधी, राजनीति का अपराधीकरण, विधानसभा चुनाव, Rahul Gandhi, Criminals In Politics, Criminalisation Of Politics, Assembly Elections