यह ख़बर 26 जुलाई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीवारों को बाहर रखा जाए : राहुल गांधी

खास बातें

  • कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी नेताओं से कहा है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के दौरान आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को दौड़ से बाहर रखा जाए तथा उम्मीदवारों के चयन में विकास खंड स्तर की पार्टी इकाई की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
नई दिल्ली:

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी नेताओं से कहा है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के दौरान आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को दौड़ से बाहर रखा जाए तथा उम्मीदवारों के चयन में विकास खंड स्तर की पार्टी इकाई की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

राहुल ने शुक्रवार को दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम के प्रभारी कांग्रेस महासचिवों तथा उम्मीदवारों के चयन समितियों के प्रमुखों की बैठक में आज विधानसभा चुनावों की रणनीति पर चर्चा की।

सूत्रों के अनुसार राहुल ने नेताओं से कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि पार्टी ऐसे लोगों को टिकट नहीं दे जिनकी आपराधिक पृष्ठभूमि है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने नेताओं से यह भी कहा कि इन राज्यों में उम्मीदवारों के चयन में विकास खंड स्तर की कांग्रेस इकाई का बड़ी भागीदारी का होना महत्वपूर्ण है।