विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2015

कटिहार : थाना प्रभारी 20,000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

कटिहार : थाना प्रभारी 20,000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार
प्रतीकात्मक चित्र
पटना: बिहार राज्य अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने कटिहार जिला के पोठिया थाना के प्रभारी विद्यानंद पाण्डेय को शनिवार को एक व्यक्ति से रिश्वत के तौर पर 20,000 रुपये लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।

ब्यूरो के मुताबिक परिवादी और पटना जिला के सुल्तानगंज थानांतर्गत घग्घा घाट मुहल्ला निवासी रामदेव महतो ने शिकायत दर्ज कराई थी कि विद्यानंद पाण्डेय उनके जब्त ट्रक को छोड़ने के लिए अदालत में अनापत्ति प्रतिवेदन भेजने के एवज में 25,000 रुपये की मांग कर रहे हैं।

पुलिस उपाधीक्षक पारसनाथ सिंह के नेतृत्व में गठित एक धावा दल ने विद्यानंद पाण्डेय को रामदेव से रिश्वत के तौर पर उक्त राशि प्राप्त करते हुए पोठिया थाना परिसर से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त से पूछताछ के बाद पटना स्थित निगरानी की अदालत में पेश किया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कटिहार, पुलिसकर्मी गिरफ्तार, रिश्वत, घूसखोरी, बिहार, Katihar, Police Officer Arrested, Bribe, Bihar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com