हासन:
कर्नाटक की इस घटना को शर्मनाक ही माना जाना चाहिए..। एक व्यस्त सड़क पर युवक को करीब 20 मिनट तक जमकर पीटा और फिर चाकू मारा गया। लेकिन उसके दोस्तों को छोड़कर कोई भी युवक को बचाने के लिए सामने नहीं आया। दूसरे राहगीर इस पूरे हमले की अपने सेलफोन पर फिल्म बनाते रहे लेकिन मदद के लिए आगे आने का साहस किसी ने नहीं जुटाया।
बेंगलुरू से करीब 185 किमी दूर हासन में मंगलवार करीब 4.30 बजे एक युवक बस स्टाप पर कथित तौर पर एक महिला को एकटक देख रहा था। वहां खड़े दो लोगों ने इस पर ऐतराज जताया और दोनों पक्षों के बीच बहस के बाद झगड़ा शुरू हो गया। स्थानीय पुलिस ने इस युवक की पहचान धनुष के रूप में की है। धनुष ने अपने भाई और दो दोस्तों को भी मदद के लिए बुला दिया। जल्द ही यह झगड़ा दो समूहों की लड़ाई में तब्दील हो गया।
इस दौरान धनुष के भाई सुदीप का चाकू मार दिया गया। कैमरे पर उसे खून से लथपथ देखा गया लेकिन बस स्टाप पर मौजूद लोग खड़े-खड़े यह सब देखते रहे। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राहुल कुमार ने NDTV को बताया कि पुलिस टीम के पहुंचने पर ही हमला रुका। उन्होंने बताया कि इस मामले में मंगलवार को ही केस दर्ज किया गया था। इनमें से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
बेंगलुरू से करीब 185 किमी दूर हासन में मंगलवार करीब 4.30 बजे एक युवक बस स्टाप पर कथित तौर पर एक महिला को एकटक देख रहा था। वहां खड़े दो लोगों ने इस पर ऐतराज जताया और दोनों पक्षों के बीच बहस के बाद झगड़ा शुरू हो गया। स्थानीय पुलिस ने इस युवक की पहचान धनुष के रूप में की है। धनुष ने अपने भाई और दो दोस्तों को भी मदद के लिए बुला दिया। जल्द ही यह झगड़ा दो समूहों की लड़ाई में तब्दील हो गया।
इस दौरान धनुष के भाई सुदीप का चाकू मार दिया गया। कैमरे पर उसे खून से लथपथ देखा गया लेकिन बस स्टाप पर मौजूद लोग खड़े-खड़े यह सब देखते रहे। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राहुल कुमार ने NDTV को बताया कि पुलिस टीम के पहुंचने पर ही हमला रुका। उन्होंने बताया कि इस मामले में मंगलवार को ही केस दर्ज किया गया था। इनमें से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।