
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने हाल ही में ट्विटर अपना अकाउंट बनाया है. वह अक्सर सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखती हैं. कंगना इस समय बॉलीवुड में फैली अव्यवस्थाओं पर अपनी आवाज मुखर किए हुए हैं. कुछ देर पहले कंगना ने फिल्म इंडस्ट्री में फैली कुरीतियों को आतंकवाद का नाम देते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, 'हमें विभिन्न आतंकियों से इंडस्ट्री को बचाने की जरूरत है- भाई-भतीजावाद आतंकवाद, ड्रग्स माफिया आतंकवाद, लिंगभेद आतंकवाद, धार्मिक और क्षेत्रीय आतंकवाद, विदेशी फिल्मों का आतंकवाद, पाइरेसी आतंकवाद, मजदूरों के शोषण से जुड़ा आतंकवाद, प्रतिभा के शोषण का आतंकवाद.'
एक दूसरे ट्वीट में वह लिखती हैं, 'डब की गईं क्षेत्रीय फिल्मों को ज्यादातर पूरे भारत में रिलीज नहीं किया जाता है लेकिन डब की गईं हॉलीवुड फिल्मों को रिलीज किया जाता है. यह चिंताजनक है. कारण अधिकांश हिंदी फिल्मों की गुणवत्ता है और थिएटर स्क्रीन पर उनके एकाधिकार ने भी हॉलीवुड फिल्मों के लिए आकांक्षात्मक कल्पना पैदा की है.'
We need to save the industry from various terrorists
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 19, 2020
1) Nepotism terrorism
2) Drug Mafia terrorism
3) Sexism terrorism
4) religious and regional terrorism
5) Foreign films terrorism
6) Piracy terrorism
7) Labourer's exploitation terrorism
8) Talent exploitation terrorism
कंगना रनौत ने किसान बिल का समर्थन करते हुए ट्वीट किया, 'वो जो दिन रात किसानों की दुर्दशा का शोर मचाते थे, वही आज देशहित में किसानों के सशक्तिकरण,आत्मनिर्भर बनाने वाले बिल का बहिष्कार कर, सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को रोकना चाहते हैं. इन दुखी लोगों के दुःख शायद कभी ख़त्म नहीं होंगे.'
VIDEO: विवादों के बीच महाराष्ट्र के राज्यपाल से मिली कंगना रनौत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं