किशोर दवे (फाइल फोटो)
अहमदाबाद:
जूनागढ़ पुलिस ने दावा किया है कि 'जय हिन्द' अख़बार के ब्यूरो चीफ किशोर दवे के हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने जूनागढ़ के चौबारी गांव के दो और एक मोरबी के शख्स को दबोच लिया है. इन हत्यारों में फिरोज नाम का मुख्य सूत्रधार है और ये सभी हत्यारे ट्रैवल्स के धंधे से जुड़े हुए हैं. पुलिस सूत्रों का कहना है कि इसी कारण हत्या को अंजाम दिया गया होगा.
पत्रकार किशोर दवे की हत्या के बाद परिवार वालों ने भाजपा के सीनियर लीडर रतिलाल सुरजा के बेटे डॉ. भावेश सुरजा पर हत्या करवाने का आरोप लगाया था मगर पुलिस सूत्रों ने बताया कि ट्रैवल्स के धंधे में पैसे के लेन-देन में हुई दुश्मनी के कारण यह हत्या की गई.
पत्रकार किशोर दवे की हत्या के बाद परिवार वालों ने भाजपा के सीनियर लीडर रतिलाल सुरजा के बेटे डॉ. भावेश सुरजा पर हत्या करवाने का आरोप लगाया था मगर पुलिस सूत्रों ने बताया कि ट्रैवल्स के धंधे में पैसे के लेन-देन में हुई दुश्मनी के कारण यह हत्या की गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं