विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2022

आगरा में 40 विधासभा सीटों पर मंथन के लिए जेपी नड्डा ने की प्रत्याशियों व पदाधिकारियों से मुलाकात

ये बैठक इसलिए अहम है कि पिछली बार बृज क्षेत्र के 68 सीटों में से 57 सीटों बीजेपी ने जीती थीं, लेकिन किसान आंदोलन के चलते जाट और अनुसूचित जाति के वोटरों को लुभाना बीजेपी के लिए टेढ़ी खीर बना हुआ है.

आगरा में 40 विधासभा सीटों पर मंथन के लिए जेपी नड्डा ने की प्रत्याशियों व पदाधिकारियों से मुलाकात
इस बार स्थानीय विरोध के चलते अकेले आगरा की 9 सीटों में से 5 सीटों पर प्रत्याशी बदले गए हैं
आगरा:

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज आगरा पहुंचकर 40 विधानसभा सीटों के प्रत्याशी और पदाधिकारियों से मुलाकात की. ये बैठक इसलिए अहम है कि पिछली बार बृज क्षेत्र के 68 सीटों में से 57 सीटों बीजेपी ने जीती थीं, लेकिन किसान आंदोलन के चलते जाट और अनुसूचित जाति के वोटरों को लुभाना बीजेपी के लिए टेढ़ी खीर बना हुआ है. शुक्रवार को आगरा में अपने पदाधिकारियों को जीत का मंत्र देने से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंदिर में मंत्रोच्चार किया. मंदिर से सीधे वो आगरा के पांच सितारा होटल पहुंचे जहां सैकड़ों पदाधिकारी उनका इंतजार कर रहे थे.

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में जनता फिर से बीजेपी को अपना आशीर्वाद देगी: जेपी नड्डा

इस मीटिंग में राजस्थान से भी कार्यकर्ता शामिल हुए, क्योंकि कई विधानसभा की सीमाएं राजस्थान से लगती हैं. इस बार स्थानीय विरोध के चलते अकेले आगरा की 9 सीटों में से 5 सीटों पर प्रत्याशी बदले गए हैं और एक मंत्री का टिकट भी काटा गया है. बीजेपी कार्यकर्ताओं की नाराजगी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एटा के निवर्तमान बीजेपी विधायक का विरोध करने कार्यकर्ता जेपी नड्डा के पास पहुंचे हैं.

आगरा जिले की सभी 9 सीटों पर बीजेपी का मुकाबला बीएसपी से है. इसी के चलते जाटव मतदाताओं को लुभाने के लिए पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्या को चुनाव लड़ाया जा रहा है. आगरा देहात से बीजेपी प्रत्याशी बेबी रानी मौर्या ने कहा, "अब टिकट काटने का फैसला पार्टी का है मैं उस पर क्या कह सकती हूं."

'सिलेंडर महंगा, लकड़ी चूल्‍हा जलाने के काम आएगी' : जेपी नड्डा की सभा के बाद होर्डिंग्‍स उखाड़ ले गए कुछ लोग

पश्चिमी उप्र में सियासी लड़ाई आसान नहीं है, इसीलिए बीजेपी ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है और राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर गृह मंत्री तक प्रचार में जुटे हैं.

Video: जेपी नड्डा की सभा से लोग उखाड़ ले गए होर्डिंग, बोले सिलेंडर महंगा है, चूल्हा जलाने के काम आएगी लकड़ी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com