विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2011

महात्मा गांधी अस्पताल में मिला प्रतिबंधित ग्लूकोज

जयपुर: जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में प्रतिबंधित ग्लूकोज की बोतल मिलने से हड़कंप मच गया है। जोधपुर के उमेद अस्पताल में ग्लूकोज चढ़ाए जाने 29 गभर्वती महिलाओं की मौत हो गई थी। इसके बाद प्रशासन ने इंदौर की एक कंपनी में बने ग्लूकोज पर प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन बुधवार को महात्मा गांधी अस्पताल में इसी कंपनी में बनी ग्लूकोज की बोतलें मिली। जिस मरीज को ये ग्लूकोज चढ़ाई जानी थी उसके परिजनों का कहना है कि उन्होंने इसे लाइफ लाइन और बीपीएल काउंटर से खरीदा था। अब इसकी जांच का जिम्मा मेडिकल इंस्पेक्टर को दिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Hinvid, Glucose, ग्लूकोज, जोधपुर, महात्मा गांधी