
जेएनयू छात्र उमर खालिद...
नई दिल्ली:
दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज में लेफ्ट छात्र संगठन और एबीवीपी के बीच जारी तनातनी को आगे बढ़ाते हुए इस पूरे विवाद की वजह बने जेएनयू के छात्र नेता उमर खालिद ने क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग पर हमला बोला है. जहां एक ओर छात्र राजनीति को लेकर यूनिवर्सिटी में, खासतौर पर रामजस कॉलेज में विवाद बढ़ता ही जा रहा है, ऐसे में कई लोगों सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात रख रहे हैं और विपक्षी विचारधारा पर प्रहार करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं.
जेएनयू छात्र उमर खालिद ने अपने फेसबुक वॉल पर कहा है कि सहवाग बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करते हैं, न कि भारत का. दिल्ली विश्वविद्यालय में जो हजारों छात्र और शिक्षक सड़कों पर उतरे हैं, वो भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं. ऐसा नया भारत जिसका आधार बराबरी, न्याय और स्वतंत्रता पर निर्भर होगा.
जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल जेएनयू में देशविरोधी नारेबाजी के कार्यक्रम को आयोजित करने के आरोप में उमर खालिद को जेल भी हुई थी और अब वे जमानत पर बाहर हैं. उनपर देशद्रोह का केस दर्ज किया गया था.
बता दें कि उमर खालिद के इस ट्वीट के बाद उनकी वॉल पर उन्हें जवाब भी दिए जा रहे हैं, लेकिन कईयों के भाषा सभ्य नहीं है.
एबीवीपी (ABVP) के खिलाफ एलएसआर कॉलेज की छात्रा और शहीद की बेटी गुरमेहर कौर के सोशलमीडिया कैंपेन पर क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी ट्वीट किया था. अपने ट्वीट में सहवाग ने गुरमेहर के बयान की नकल करते हुए कहा था कि उन्होंने दो ट्रिपल सेंचुरी नहीं मारी है बल्कि उनके बल्ले ने मारी है. बता दें कि अपने कैंपेन में एक प्लेकार्ड में गुरमेहर कौर कह रही हैं कि पाकिस्तान ने उनके पिता को नहीं मारा है, बल्कि वॉर ने मारा है. अब जेएनयू के छात्र उमर खालिद ने वीरू पर पलटवार किया है.Bat me hai Dum !#BharatJaisiJagahNahi pic.twitter.com/BNaO1LBHLH
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 26, 2017
जेएनयू छात्र उमर खालिद ने अपने फेसबुक वॉल पर कहा है कि सहवाग बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करते हैं, न कि भारत का. दिल्ली विश्वविद्यालय में जो हजारों छात्र और शिक्षक सड़कों पर उतरे हैं, वो भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं. ऐसा नया भारत जिसका आधार बराबरी, न्याय और स्वतंत्रता पर निर्भर होगा.
जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल जेएनयू में देशविरोधी नारेबाजी के कार्यक्रम को आयोजित करने के आरोप में उमर खालिद को जेल भी हुई थी और अब वे जमानत पर बाहर हैं. उनपर देशद्रोह का केस दर्ज किया गया था.
बता दें कि उमर खालिद के इस ट्वीट के बाद उनकी वॉल पर उन्हें जवाब भी दिए जा रहे हैं, लेकिन कईयों के भाषा सभ्य नहीं है.
वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट पर बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी.@virendersehwaghttps://t.co/IcxuewcPMP
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) February 26, 2017
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वीरेंद्र सहवाग, उमर खालिद, गुरमेहर कौर, जेएनयू, रामजस कॉलेज, एबीवीपी, Virendra Sehwag, Umar Khalid, Gurmehar Kaur, JNU, Ramjas College, ABVP