विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2016

जेएनयू 'चरमपंथियों, वाम उग्रवादियों की आश्रय स्थली' में तब्दील हो गया है : RSS नेता

जेएनयू 'चरमपंथियों, वाम उग्रवादियों की आश्रय स्थली' में तब्दील हो गया है : RSS नेता
फाइल फोटो...
कोच्चि: जेएनयू विवाद को लेकर विभिन्न तबकों के निशाने पर आए आरएसएस के एक पदाधिकारी ने आरोप लगाया है कि विश्वविद्यालय में आंदोलन उन लोगों द्वारा किया जा रहा है 'जिन्हें बाहर से शिक्षित और नियंत्रित किया जा रहा है।' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती।

आरएसएस अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख जे नंदकुमार ने यहां एक विज्ञप्ति में कहा कि संस्थान 'हाल में चरमपंथियों, वाम उग्रवादियों, आतंकवादियों और जातिवादी बलों की आश्रय स्थली के रूप में परिवर्तित हो गया है।' उन्होंने कहा कि आंदोलन के नाम पर उन लोगों द्वारा नाटक को अनुमति नहीं दी सकती, जो देश के बाहर से नियंत्रित एवं शिक्षित हो रहे हैं।

नंदकुमार ने कहा कि देश ने हमेशा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और कलात्मक अभिव्यक्ति को महत्व दिया है। उन्होंने कहा कि देशभक्त लोग किसी को भी देश की एकता और संप्रभुता के साथ समझौता करने की अनुमति नहीं दे सकते।

उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि जवाहरलाल नेहरू एक प्रतिष्ठित संस्थान है। 'लेकिन यह हाल में चरमपंथियों, वाम उग्रवादियों, आतंकवादियों और जातिवादी ताकतों की आश्रय स्थली के रूप में परिवर्तित हो गया है।' इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे पार्टी, जाति और धार्मिक आधार से उपर उठकर 'ऐसे बलों के खिलाफ एकजुट होकर खड़े हों।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जेएनयू, आरएसएस, चरमपंथी, जे नंदकुमार, JNU, RSS, Extremist, J Nandakumar