झारखंड (Jharkhand) के शिक्षा और मद्य निषेध मंत्री जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahto) ने रविवार को गिरिडीह जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र में एक कार्यक्रम में कहा कि सरकार लोगों को अधिकाधिक आवास देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (PAY) की तर्ज पर मुख्यमंत्री आवास योजना प्रारंभ करने पर विचार कर रही है. गिरिडीह जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र में ''आपकी सरकार, आपके द्वार'' कार्यक्रम में मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि सभी को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है जिसे देखते हुए राज्य सरकार मुख्यमंत्री आवास योजना प्रारंभ करने पर विचार कर रही है.
झारखंड में कश्मीरी युवकों से जबरन जय श्रीराम का नारा लगवाया, तीन हमलावर हिरासत में
उन्होंने 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को पेंशन का लाभ देने की अपील की. महतो कोरोना से बीमार रहने के बाद पहली बार लगभग सवा साल बाद अपने विधानसभा क्षेत्र आये थे. अपने स्वास्थ्य को लेकर मंत्री ने कहा - ''मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और आपके प्रेम स्नेह से मै जिंदा हूँ.''
झारखंड : बोकारो में युवती का कटा हुआ सिर बरामद, धड़ तलाश करने में जुटी पुलिस
इससे पहले, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने केन्द्र सरकार पर राज्य से भेदभाव करने का आरोप लगाया था. NDTV से विशेष बातचीत के दौरान हेमंत सोरेन ने आदिवासियों के विकास को लेकर मोदी सरकार पर कई सवाल उठाये. हेमंत सोरेन ने कहा था, 'हमारे जैसे पिछड़े-गरीब राज्यों के लिए तो विशेष रूप से सहयोग होना चाहिए. हम लगातार राज्य को विशेष दर्जे की मांग करते हैं. इस राज्य को देश के अगड़े राज्य में आना चाहिए. यह राज्य प्राकृतिक संसाधन से भरपूर है. इस राज्य के कोयले से देश जगमग होता है. इस राज्य की वास्तविक स्थिति क्या है, मुझे नहीं लगता कि केंद्र को इस बारे में बताने की जरूरत है.'
' झारखंड: CM हेमंत सोरेन ने सहाय योजना की लांच, युवाओं को खेल से जोड़ने की कोशिश
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं