विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2022

झारखंड : राजमहल में भीड़ को तितर-बितर करने के लिए CISF ने हवा में गोलियां चलाईं

पुलिस उपाधीक्षक शिवशंकर तिवारी ने बताया कि आसपास के ग्रामीणों सहित कोयला तस्करों की भीड़ ने लालमटिया खनन क्षेत्र से फरक्का जा रही कोयला लदी मालगाड़ी को जबरन रोका और कोयले की लूट शुरू कर दी. 

झारखंड : राजमहल में भीड़ को तितर-बितर करने के लिए CISF ने हवा में गोलियां चलाईं
पुलिस उपाधीक्षक शिवशंकर तिवारी ने बताया कि घटना लालमटिया थाना क्षेत्र के लोडिंग सेलो के पास की है
झारखंड:

झारखंड में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) की इकाई राजमहल परियोजना के खदान क्षेत्र में बुधवार को कोयला तस्करी करने वाले लगभग 200 लोगों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसफ) के जवानों ने हवा में दो गोलियां चलायीं. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

झारखंड के पलामू में अपहृत मुक्त, दो अपहरणकर्ता गिरफ्तार

पुलिस उपाधीक्षक शिवशंकर तिवारी ने बताया कि घटना लालमटिया थाना क्षेत्र के लोडिंग सेलो के पास की है. आसपास के ग्रामीणों सहित कोयला तस्करों की भीड़ ने लालमटिया खनन क्षेत्र से फरक्का जा रही कोयला लदी मालगाड़ी को जबरन रोका और कोयले की लूट शुरू कर दी. 

झारखंड के स्कूलों में कोरोना विस्फोट, दुमका जिले में 39 स्कूली बच्चे और 3 अध्यापक पाए गए पॉजिटिव

उन्होंने बताया कि सीआईएसफ के जवानों द्वारा रोके जाने पर भीड़ ने उनपर पथराव शुरू करदिया जिससे बचाव के लिए जवानों को हवा में दो गोलियां चलानी पड़ीं. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

झारखंड में ग्रामीणों ने पूर्व नक्सली की हत्या कर शव को जलाया

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com