रांची:
झारखण्ड के गुमला जिले में एक निजी कम्पनी के लिए विस्फोटक ले जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गया जिससे उसमें विस्फोट हो गया और आग की लपटें निकलने लगीं। इस हादसे में ट्रक चालक और उसके सहयोगी की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "हिंडाल्को कम्पनी के लिए विस्फोटक ले जा रहा ट्रक चुल्लाहमाती गांव के निकट एक पेड़ से टकरा गया। विस्फोट में चालक और उसके सहयोगी की मौत हो गई।" उन्होंने बताया कि इतना जोरदार विस्फोट हुआ कि आसपास के पेड़ों में आग लग गई। बाद में आग पर काबू पा लिया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
झारखण्ड, विस्फोटक, ट्रक