झारखंड का झरिया देश का सबसे प्रदूषित शहर है, दिल्ली की हवा में हल्का सुधार देखने को मिला है और वो देश का 10वां सबसे प्रदूषित शहर बन गया है. ग्रीन पीस इंडिया द्वारा जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. झरिया देश के सबसे बड़े कोयला स्रोतों में से एक है. दिल्ली पूरे देश में प्रदूषण के मामले में इस वर्ष 10वें नंबर पर रही है जबकि एक साल पहले यह आठवें नंबर पर थी. रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड राज्य का ही धनबाद, भारत का दूसरा सबसे अधिक प्रदूषित शहर है, जिसे उसके कोयला भंडार और उद्योग के लिए जाना जाता है.
प्रदूषण और कम उम्र में तनाव बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए है बेहद खतरनाक
देश भर के 287 शहरों से पीएम 10 डेटा के विश्लेषण के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की गई है. रिपोर्ट के अनुसार, मिजोरम का लुंगलेई सबसे कम प्रदूषित है और इसके बाद मेघालय का डौकी शहर है. शीर्ष 10 प्रदूषित शहरों में से छह उत्तर प्रदेश के हैं- नोएडा, गाजियाबाद, बरेली, इलाहाबाद, मुरादाबाद और फिरोजाबाद. गौरतलब है कि पिछले वर्ष ग्रीन पीस की आयी रिपोर्ट में कहा गया था कि दुनिया के सबसे ज़्यादा प्रदूषित 10 शहरों में से सात भारत से हैं, और पांच तो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में ही मौजूद हैं. रिपोर्ट में कहा गया था कि राजधानी दिल्ली से सटा गुरुग्राम, यानी गुड़गांव दुनिया का सबसे ज़्यादा प्रदूषित शहर है. जहां आईक्यूएयर एयरविज़ुअल की हालत सबसे खराब हालत में थी.
VIDEO: दिल्ली की सफाई, पानी और ट्रांसपोर्ट को सुधारना मेरी प्राथमिकता: अरविंद केजरीवाल
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)