विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2015

झाबुआ हादसा: रेस्‍तरां के पास जिलेटिन की छड़ें रखने वाला गोदाम मालिक फरार, तलाश तेज

झाबुआ हादसा: रेस्‍तरां के पास जिलेटिन की छड़ें रखने वाला गोदाम मालिक फरार, तलाश तेज
झाबुआ हादसे का फाइल फोटो...
झाबुआ: मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में शनिवार को हुए विस्फोट मामले में विस्फोटक सामग्री के गोदाम मालिक की तलाश जारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद हालात का जायजा लेने के लिए रविवार को पेटलावाद पहुंचे।

उल्लेखनीय है कि शनिवार सुबह पेटलावाद के न्यू बस स्टैंड के करीब सेठिया होटल में गैस सिलेंडर फटने और उसके बाद होटल के पास में स्थित विस्फोटक के गोदाम में विस्फोट होने से 90 लोग मारे गए थे। यह विस्फोटक गोदाम राजेंद्र कासवा नाम के व्यक्ति का है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलवा ने बताया कि विस्फोटक का संग्रह करने वाला राजेंद्र कासवा झाबुआ से फरार है। उसकी तलाश जारी है। उसके परिजनों से पूछताछ की गई है, लेकिन फिलहाल उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है।

उन्होंने बताया कि हादसे के हालात जानने के लिए मुख्यमंत्री खुद पेटलावाद आए हैं। वह इस विस्फोट की न्यायिक जांच कराने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मध्‍य प्रदेश, झाबुआ धमाका, विस्‍फोटक सामग्री, शिवराज सिंह चौहान, पेटलावाद, राजेंद्र कासवा, Madhya Pradesh, Jhabua Explosion, Explosive Material, Shivraj Chouhan, Petlawad, Rajendra Kaswa
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com