नई दिल्ली:
आरक्षण की मांग को लेकर धरने पर बैठे जाटों ने दिल्ली−भटिंडा और बीकानेर-जयपुर रूट पर रेल सेवा को बाधित कर रखा है। सरकारी नौकरियों में 33 फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली में जाट समुदाय के लोग रेलवे ट्रैक पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। जाटों के प्रदर्शन के चलते करीब 66 ट्रेनों को रद्द किया गया है। मंगलवार को भी 73 ट्रेनें रद्द की गई थीं जिससे मुसाफिरों को खासा मुश्किलों का सामना करना पड़ा। आंदोलनकारियों ने अब जम्मू रूट घेरने के साथ-साथ 28 मार्च को दिल्ली सीमा सील करने की भी बात कही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जाट, आरक्षण, रेल सेवा, बाधित