विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2019

गुर्जरों का आरक्षण आंदोलन समाप्त, नौ दिन बाद खुले सभी सड़क और रेलमार्ग

गुर्जरों ने आरक्षण (Gujjar Reservation) को लेकर अपना नौ दिन पुराना आंदोलन 15 फरवरी को समाप्त कर दिया.

गुर्जरों का आरक्षण आंदोलन समाप्त, नौ दिन बाद खुले सभी सड़क और रेलमार्ग
गुर्जरों का आरक्षण आंदोलन समाप्त (Gujjar Reservation)
नई दिल्ली:

गुर्जरों ने आरक्षण (Gujjar Reservation) को लेकर अपना नौ दिन पुराना आंदोलन 15 फरवरी को समाप्त कर दिया. गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला ने राज्य सरकार से लिखित आश्वासन मिलने के बाद आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की और आंदोलनकारियों से अवरुद्ध किए सभी सड़क व रेलमार्ग खोलने को कहा. 

इससे पहले राज्य सरकार की ओर से पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने एक लिखित आश्वासन गुर्जर नेताओं को सौंपा. बैंसला के अनुसार, राज्य सरकार ने यह आश्वासन दिया है कि विधानसभा में पारित विधेयक को अगर कोई कानूनी चुनौती मिलती है तो सरकार उनका साथ देगी.

गुर्जर आरक्षण बिल राजस्थान विधानसभा में पास, मिलेगा 5 फीसदी कोटा

उल्लेखनीय है कि राज्य विधानसभा ने गुर्जर सहित पांच जातियों को आरक्षण संबंधी विधेयक बुधवार को पारित कर दिया था. इस बारे में अधिसूचना भी जारी कर दी गयी. लेकिन गुर्जर नेता सरकार से लिखित में आश्वासन चाहते थे कि अगर विधेयक को कहीं कानूनी चुनौती दी जाती है तो सरकार उनका साथ देगी. गुर्जर आंदोलन समाप्त होने से राज्य में रेल व सड़क यातायात सुचारू होने की उम्मीद है.

VIDEO: गुर्जर आंदोलन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Gujjar, Gujjars Reservation, Gujjars Reservation Campaign Ends, Gujjars Reservation Protest, गुर्जर आरक्षण, गुर्जर आरक्षण आंदोलन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com