विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2016

जाट आंदोलन: हरियाणा सरकार ने जान-माल को हुए नुकसान के लिए मुआवजे की घोषणा की

जाट आंदोलन: हरियाणा सरकार ने जान-माल को हुए नुकसान के लिए मुआवजे की घोषणा की
फाइल फोटो...
चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने आरक्षण के लिए जाटों के आंदोलन में निजी संपत्ति को पहुंचे नुकसान के लिए पूर्ण मुआवजा के साथ-साथ मारे गए 19 लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

संसदीय कार्य मंत्री रामविलास शर्मा ने यहां कहा कि राज्य सरकार ने जाट आंदोलन में वाणिज्यिक और आवासीय संपत्तियों को हुए नुकसान के लिए पूर्ण मुआवजा देने का फैसला किया है।

उन्होंने बताया कि मौजूदा आंदोलन में मरने वाले लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी। साथ ही किसी के भी खिलाफ झूठा मामला नहीं दर्ज किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में फैसला मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में किया गया। यह फैसला किया गया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में निजी संपत्तियों को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को नोडल अधिकारी के तौर पर तैनात किया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जाट आंदोलन, हरियाणा, हरियाणा सरकार, मुआवजा, मनोहर लाल खट्टर, Jat Agitation, Haryana, Haryana Government, Compensation, Manohar Lal Khattar