जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया. मंगलावर की शाम आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर जैनापोरा इलाके के सुगान गांव में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया था. कश्मीर जोन पुलिस (Kashmir Zone Police) के ट्विटर अकाउंट के अनुसार मारे गए आतंकियों की पहचान अब तक नहीं हो पाई. पुलिस प्रवक्ता के अनुसार तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों की तरफ से गोलीबारी शुरू हुई जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने उनका घेराव कर मार गिराया. सुरक्षाबलों ने उनके पास से एक पिस्टल और एक AK गन बरामद की है.
Real Also: श्रीनगर में आतंकी हमला, CRPF के दो जवान शहीद, तीन गंभीर रूप से घायल
#SuganShopianEncounterUpdate: 02 unidentified #terrorists killed. #Operation going on. Further details shall follow. @JmuKmrPolice https://t.co/rHEjHGHvKg
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) October 7, 2020
इससे पहले मंगलवार को ही जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में आतंकवादियों ने भाजपा के एक नेता पर गोलिया चलायीं जिसमें उनके निजी अंगरक्षक की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी भी मारा गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जिले के नुनार इलाके में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष गुलाम कादिर पर उनके घर के पास आतंकवादियों ने गोलियां चलायीं. अधिकारी के अनुसार घायल सुरक्षागार्ड को सौरा के एसकेआईएमएस अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया. भाजपा नेता सुरक्षित हैं. अधिकारी के अनुसार सुरक्षाकर्मियों की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी भी मारा गया.
Real Also: सुरक्षा बल आतंकवादियों के खात्मे के लिए अभियान तेज करेः जम्मू-कश्मीर पुलिस
सोमवार को श्रीनगर के बाहरी इलाके में घात लगाकर बैठे आतंकियों ने CRPF जवान पर हमला कर दिया था, जिसमें वह शहीद हो गए थे.
इनपुट एजेंसी भाषा से भी
Video: पाकिस्तान रात में LoC के पार भेज रहा ड्रोन, गिराईं AK- 47 राइफल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं