देश के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है. जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के कई इलाकों में बर्फबारी (Snowfall) दर्ज की गई. इससे सड़कों से पहाड़ तक हर जगह बर्फ से ढकी नजर आई. गुलमर्ग (Gulmarg) में भी सीजन की पहली बर्फबारी से इलाके में हर जगह बर्फ की चादर बिछ गई. इसके साथ ही श्रीनगर (Sri Nagar) को बारिश ने भिगोया. गुलमर्ग आने वाले पर्यटकों के लिए यह दृश्य बेहद सुकून देने वाले रहे. पर्यटकों के लिए जहां यह बेहद खुशी का मौका था, वहीं किसानों के लिए बर्फबारी ने परेशानी को बढ़ा दिया. बर्फबारी के कारण सेब और खड़ी फसलों को काफी नुकसान हुआ है.
गुलमर्ग की बर्फबारी का एक वीडियो सामने आया हैं. बर्फबारी के चलते पर्यटकों के लिए यह मौका बेहद खास बन गया.
#WATCH Gulmarg receives season's first snowfall #JammuAndKashmir pic.twitter.com/xZaWd3OrFV
— ANI (@ANI) October 23, 2021
जम्मू कश्मीर ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि पीर की गली इलाके में भारी बर्फबारी के कारण मुगल रोड बंद हो गई है. यह रोड शोपियां जिले को राजौरी और पुंछ से जोड़ती है.
Mughal Road closed due to heavy snowfall at Peer Ki Gali area: Jammu and Kashmir Traffic Police
— ANI (@ANI) October 23, 2021
The road connects Shopian district to Rajouri and Poonch districts.
इसके साथ ही श्रीनगर में हल्की बारिश हुई. बारिश के चलते सड़कों पर बहुत कम वाहन नजर आए और आवाजाही भी लगभग बंद नजर आई.
Jammu and Kashmir's Srinagar receives light showers pic.twitter.com/kM25GyfSUO
— ANI (@ANI) October 23, 2021
इसके साथ ही पहलगाम में भी सीजन की पहली बर्फबारी हुई है. इससे पहलगाम की सड़कें बर्फ से अटी नजर आईं.
Jammu and Kashmir | Pahalgam covered in first snow of the season pic.twitter.com/ygiT9UlOmj
— ANI (@ANI) October 23, 2021
- - ये भी पढ़ें - -
* 'ये राजनीतिक पराकाष्ठा है', अमित शाह के दौरे पर भड़के BJP के साथी दल के मुजफ्फर बेग, कहा- तभी नहीं पहुंच रहा DDC का फंड
* अनुच्छेद 370 हटने और नागरिकों की हत्या के बीच पहली बार जम्मू-कश्मीर दौरे पर अमित शाह, जानें- पूरा कार्यक्रम
* जम्मू-कश्मीर में NIA ने आतंकवादियों के आठ सहयोगियों को गिरफ्तार किया
* अमित शाह की सुरक्षा में स्निपर्स, ड्रोन, शार्पशूटर्स तैनात: आज से 3 दिनों के जम्मू-कश्मीर दौरे पर गृहमंत्री
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं